Pages

click new

Thursday, May 31, 2012

यूपी को 25 हजार करोड़ के कर्ज में डुबो गईं मायावती

लखनऊ। मायावती सरकार ने यूपी पर 25 हजार करोड़ का अतिरिक्त कर्ज लाद दिया है जिस कारण बिजली आपूर्ति में बाधा आ रही है। मायावती पर यूपी को कर्जदार बनाने का आरोप लगाते हुए मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने मायावती सरकार के भ्रष्टाचार की वजह से राज्य पर अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है।

अखिलेश यादव ने कहा कि बसपा सरकार की बेईमानी और भ्रष्टाचार की वजह से बिजली व्यवस्था बदतर हुई। बिजली के कोई संयंत्र नहीं लगवाये गये। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि बसपा सरकार की अव्यवस्था की वजह से बैंकों ने कर्ज देने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बिजली उत्पादन और वितरण में ठह्वोस काम करेगी। जहां फीडर में समस्या होगी उसे ठीक किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि बिजली संकट पिछली सरकार की वजह से है। बसपा सरकार के भ्रष्टाचार की वजह से 25 हजार करोड़ रपये का कर्ज है। बसपा सरकार सात हजार दो सौ करोड़ रूपये बिजली का बकाया छोड़ गयी है। 18 हजार करोड़ रूपये बैंकों का कर्ज है। कुल 25 हजार करोड़ रपये की देनदारी है।

No comments:

Post a Comment