Pages

click new

Monday, May 28, 2012

सडक़ हादसे में 3 नौजवानों की दर्दनाक मौत

ब्यूरो प्रमुख // मनीष साहू ‘बन्टी’  (नरसिंहपुर// टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:- 9424995001
 toc news internet channal





नरसिंहपुर। कहते हैं मौत अपनी जगह और वक्त खुद मुकर्रर करती है कुछ इसी तरह के मामले में मैहर से उज्जैन जा रहे 3 लोगों की एक सडक़ दुर्घटना मे मौत हो गई। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार मैहर जिला सतना के रहने वाले रवि पिता सुंदरलाल अग्रवाल उम्र 22 वर्ष, नितिन पिता किशोरीलाल अग्रवाल उम्र 25 वर्ष तथा ड्राइवर विनय पिता रामनारायण कोठारी तवेरा स्पोर्ट गाड़ी क्रमांक एमपी 35-0378 से मैहर से चलकर उज्जैन जा रहे थे तभी सुबह 6 बजे के दरम्यान बेलखेड़ा के पास शेढ़ नदी पर बने पुल के ऊपर गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गई। घटना में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। अजमेर की जगह निकले थे। उज्जैन घटना के बाद मैहर से शवों की सुपुर्दगी लेने आये मृतकों के परिजनों ने बताया कि हादसे में मृत नितिन और रवि अपने दोस्तों के साथ अजमेर जाने वाले थे और इसके लिए बकायदा उन्होंने ट्रेन में रिजर्वेशन भी करा रखा था पर हादसे के एक दिन पहले इन्होंने अपना प्लान चेंज कर दिया और अजमेर जाने का रिजर्वेशन कैंसिल कराकर उज्जैन से महाकालेश्वर दर्शन के लिए निकल पड़े और यही शेढ़ नदी के पुल पर मौत उनका इंतजार कर रही थी।
 
मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जानकारी मिलते ही स्टेशन चौकी से प्रभारी ज्योति धु्रर्वे घटनास्थल पर पहुंची और लाशों को गाड़ी से निकालकर पंचनामा कार्यवाही करने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिजनों को सूचना देने के उपरांत वे देर शाम नरङ्क्षसहपुर आ गये थे और पुलिस की कागजी कार्यवाही जारी थी। अन्य घटनाओं में तीन घायल इसी तरह घटी दूसरी सडक़ दुर्घटनाओं में महिला समेत कुल तीनों के घायल होने की खबर है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मिढ़ली रोड पर एक स्वराज माजदा वाहन एमपी 20 एचए-4213 के चालक द्वारा रामलाल लोधी निवासी चांवरपाठा को आहत करने पर भी मामला दर्ज किया गया है।
 
 करेली लिंगा रोड पर एक डम्फर क्रमांक एमपी 49 जी-0605 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक प्रार्थी राजाराम आ. जमनाप्रसाद ठाकुर निवासी उमरपानी को आहत करने पर एक्सीडेंट का मामला दर्ज हुआ है। गोटेगांव के ग्राम इमलिया में एक डम्फर एमपी 49जी 1175 के चालक द्वारा फरियादी शंकर आ.आशाराम धानक निवासी गरधा गाडरवारा का एक्सीडेंट करने पर प्रकरण दर्ज किये जाकर कार्यवाही की गई है।

No comments:

Post a Comment