Pages

click new

Thursday, May 10, 2012

भोपाल से चोरी दोपहिया वाहन बैतूल में बरामद


 ब्यूरो प्रमुख // i  (बैतूल // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क: 000
toc news internet channal
 
बैतूल शहर में लगातार हो रही दो पहिया वाहनों की चोरिया रूकने का नाम ही नहीं ले रहीं हैं। किंतु शहर में वाहनों की चोरी पर अंकुश लगाते हुये बैतूल कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपियों पर कार्यवाही के नतीजे सामने आयें हैं।

कोतवाली टी आई पुष्पेन्द्र सिंह द्वारा टीम गठित कर चोरी की गई गाडिय़ों पर शिकंजा कसा, टीम के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक वाय खान, आरक्षक संजय ठाकुर, आरक्षक गोविंद, आरक्षक अंकित प्रधान आरक्षक महेश अग्रिहोत्री ने मुखबिर की सूचना पर गुरूवार को गेंदा चौक सदर घेराबंदी कर मोटर सायकल चोरी करने वाले चोर गिरोह को धर दबोचा, तीन आरोपी को मोटर साइकिल चोरी की गई चोरी की गाडिय़ा पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की हुई दो एक्टीवा जिसका नम्बर क्र. एम पी 48- एम ई  5243 दूसरी एक्टीवा जिस पर तमन्ना होंडा की गाडिया, तीसरी गाडी हीरो होंडा पेशन, जिसका गाड़ी क्र.एम पी 09 एल एफ 3454 चौथी गाड़ी हीरो होंडा की सीबीजेड एम एच 14 आर 4325 और पांचवी गाड़ी ऐवीएटर होंडा कंपनी की जिस पर नंबर प्लेट नहीं है। ऐसी पंाचों गाडिय़ों को पुलिस ने अपनी हिरासत में लेकर तीनों मुख्य आरोपी गाड़ी बेचने के प्रयास में थे। इसी दौरान पुलिस की अच्छी फिल्डंीग के साथ तीनों आरोपियों की पुलिस ने धर दबोचा। तीनों आरोपी में कपिल वल्द नंदन राठौर उम्र 21 वर्ष, बैतूल बाजार, संदिप वल्द तुलसीराम कवडक़र उम्र 22 वर्ष, प्रतापवार्ड टिकारी, रामकुमार वल्द रामविलास बकोडिय़ा एल आई सी हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी पुरानी इटारसी को गिरफ्तार कर गडिय़ा बरामद कर धारा 41,379, के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्तार कर आरोपियों को सी जे एम कोर्ट बैतूल में पेश किया न्यायालय के आदेश पर तीनो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस वाहन चोर गिरोह के दो अन्य सदस्यों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। चोरी के दोपहिया वाहनों के साथ कोतवाली पुलिस द्वारा दबोचे गये तीनों चोर गिरोह में शामिल रामकुमार निवासी पुरानी इटारसी ने बताया कि इटारसी निवासी अमान खान के गिरोह द्वारा भोपाल सहित अन्य शहरों से गाडिय़ां चोरी कर बेचने के लिए दी जाती थी। चोरी की गाडिय़ों को रामकुमार बैतूल में संदिप कावडक़र एवं कपिल राठौर के सहयोग से बेचता था। मोटर सायकिल चोर गिरोह के तीन सदस्यों को दबोचने के बाद कोतवाली पुलिस दो शातिर मोटर सायकिल चोरो की सरगर्मी से तलाश कर रही है। आरोपी इटारसी एवं भोपाल के बताये जा रहें हैं। सूत्र बतातें है कि इस गिरोह के सरगना अमान खान को पूर्व में क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम द्वारा मोटर सायकिल चोरी के आरोप में दबोच कर उसकी निशानदेही पर लगभग दो दर्जन मोटर सायकिल बरामद की थी। बैतूल कोतवाली पुलिस भी शातिर चोर अमान खान की सरगर्मी से तलाश कर रही है।































No comments:

Post a Comment