Pages

click new

Saturday, May 26, 2012

विवाद में एक किसान की गोली मारकर हत्या


भोपाल । मध्य प्रदेश के राजगढ़ में हुए एक विवाद में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
जिले के पचौर थानांतर्गत मंडावर गांव में गेहूं उपार्जन केंद्र पर समर्थन मूल्य पर गेहूं तुलाई को लेकर हुए विवाद में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
इस हत्याकांड के बाद पुलिस को भीड़ पर नियंत्रण करने के लिए आंसू गैस का भी प्रयोग करना पड़ा।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद को लेकर हुए विवाद के बाद सहकारी संस्था अध्यक्ष गजराज सिंह रुंपाला ने अपने साथियों के साथ एक किसान सुनील खाती को गोली मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 
इस घटना के बाद वहां मौजूद किसान उत्तेजित हो गए तथा उन पर नियंत्रण के लिए पुलिस को आंसू गैस का सहारा लेना पड़ा। घटना के बाद मंडावर गांव में तनाव है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर एमबी ओझा तथा पुलिस अधीक्षक रुचिवर्धन मिश्रा घटना का जायजा लेने मंडावर पहुंच गए थे।
पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वीरेंद्र जैन ने बताया कि घटना का मुख्य आरोपी गजराज सिंह अपने साथियों के साथ फरार हो गया। पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment