Pages

click new

Friday, May 4, 2012

काले शीशे वालों की खैर नही

अगर आपने अपनी गाड़ी में काला शीशे लगाया तो उसे हटा दें नहीं तो आपसे जुर्माना वसूला जा सकता है.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार अब वाहनों पर काले शीशे नहीं लगाने हैं. अगर आपने अपने वाहन से काले शीशे हटा दिए हैं तो ठीक है वर्ना पुलिस ये खुद हटाएगी और आपसे जुर्माना भी वसूलेगी. जुर्माने के अलावा गाड़ी भी जब्त हो सकती है.

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार से यातायात पुलिस गाड़ियों के शीशों पर काली फिल्म चढ़ाने वालों के खिलाफ मुहिम शुरू कर चुकी है.

अगर किसी गाड़ी में ऐसी फिल्म को नहीं उतारा जा सकता तो उसके चालक का ड्राइविंग लाइसेंस रख ली जाएगी और तीन दिन के अंदर फिल्म हटा गाड़ी दिखानी होगी.यह अभियान बड़े पैमाने पर कई दिनों तक चलाया जाएगा.

No comments:

Post a Comment