Pages

click new

Monday, May 28, 2012

मुख्यमंत्री के स्वजाति दबंग ने बुजुर्ग दलित के हाथों से उठवाकर फिकवाया मैला : मामला दर्ज

ब्यूरो प्रमुख // संतोष प्रजापति (बैतूल// टाइम्स ऑफ क्राइम)  
                                                     ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:-: 88716 46470
toc news internet channal

बैतूल.प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के स्वराज एवं सुशासन में उसके ही स्वजातियों की दबंगाई ने पूरे बैतूल जिले को शर्मसार कर दिया। ताप्तीचंल में बसे बैतूल जिले की मुलताई तहसील के ग्राम धाबला में दलित के हाथों से उसी का मैला उठावकर फिकवाने का मामला सामने आया है।  
पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला भी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। सांईखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम धाबला में 60 वर्षीय बुजुर्ग रामाजी मेहरा शौच के लिए रवींद्र कुंबी के खेत के समीप गया था। शौच करते समय ही खेत का बटाईदार सदाशिव पिता मोतीराम चौहान जाति किराड़ मौके पर पहुंच गया। उसने बुजुर्ग रामाजी के साथ गाली-गलौच करते हुए उससे खेत में पड़ी शौच उठाने के लिए दबाव डाला। पीडि़त के अनुसार रामाजी ने जान बचाने के उद्देश्य से डरते हुए हाथों से खुद का मैला खेत से उठाकर एक नाले में फेंका। इसके बाद उसे खेत से आने दिया गया। पूरे घटनाक्रम के दौरान तीन-चार लोग और मौैके पर मौजूद थे।  रामाजी ने इस मामले की शिकायत सांईखेड़ा पुलिस से की है। 
सांईखेड़ा पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी द्वारा स्वंय को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जात - बिरादरी का बताते हुए पुलिस पर दबाव डाला गया लेकिन पीडि़त व्यक्ति द्वारा उसके साथ हुए बर्ताव का मामला ऊपर तक ले जाने की धमकी के बाद पुलिस ने आरोपी सदाशिव चौहान के खिलाफ 294, 506, 3(1)10 एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी सदाशिव चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। एक अन्य घटना में आमला के एक दलित युवक ने दबंगों के डर से खुद को जांच होने तक जेल में बंद रखने के लिए एसपी से गुहार लगाई है। युवक को हार चोरी के झूठे आरोप में दबंगों द्वारा फंसाया जा रहा है।  युवक ने आशंका जताई कि उसे दबंग लोग जान से भी मार सकते हैं। 
आमला रोडगांव निवासी छोटू नागले से एसपी को दिए आवदेन में बताया कि राहुल, लल्ला, नंदू, रेखा आदि द्वारा उस पर हार चोरी का झूठा आरोप लगाया जा रहा है। इसकी रिपोर्ट भी आमला थाने में की है। सभी के द्वारा हार नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। छोटू ने बताया जिससे वह घर भी नहीं जा रहा है। युवक ने परिवार के लोगों के साथ भी अप्रिय घटना होने की आशंका जताई है। एसपी को शिकायत में बताया कि वह मामले की जांचहोने तक जेल में ही रहना चाहता है। युवक ने एसपी से न्याय के लिए गुहार लगाई है।

No comments:

Post a Comment