Pages

click new

Sunday, June 24, 2012

86 घंटे बाद बोरवेल से निकाली गई माही

गुड़गांव के मानेसर में 4 साल की बच्ची माही को बोरवेल से 86 घंटे बाद निकाल लिया गया है। माही को अस्पताल ले जाया गया है। जहां उसकी जांच होगी। माही को अचेत अवस्था में निकाला गया है। अब माही की जिंदगी के लिए लोग चमत्कार की उम्मीद कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक बचाव में जुटी सेना के जवान सुरंग के जरिए माही तक पहुंचे और माही को निकाला।
मालूम हो कि 20 जून की रात 11 बजे माही अपने घर के करीब के बोरवेल में गिर गई थी। ये बोरवेल तकरीबन 68 फीट गहरा है। बोरवेल काफी संकरा है इसलिए माही को बचाने में काफी दिक्कत आ रही है। सेना, एनएसजी, स्थानीय प्रशासन और मेट्रो प्रशासन भी माही को बचाने में जुटा था।
गुड़गांव: 86 घंटे बाद बोरवेल से निकाली गई माही <a href='http://khabar.ibnlive.in.com/livestreaming/IBN7/'><font color=red>LIVE</font></a>
सेना ने माही को बोरवेल में ऑक्सीजन की सप्लाई दी हुई थी। सीसीटीवी कैमरे से माही के शरीर में किसी तरह की हरकत नजर नहीं आ रही थी।। कैमरे से माही का सिर्फ हाथ ही दिख रहा था। सेना ने इस बोरवेल के बगल में तकरीबन 80 फुट से ज्यादा का गड्ढा खोदा, लेकिन रास्ते में पत्थर आने की वजह से माही तक पहुंचने में देरी हो रही थी। आखिरकार माही को 68 फीट जमीन के नीचे से निकाल लिया गया है।

No comments:

Post a Comment