बैतूल।
ऑपरेशन के बाद शरीर से जुड़ी बहनों की स्थिति में लगातार सुधार आ रहा है।
सर्जरी के लगभग 70 घंटे बाद स्तुति आंखें खोलने लगी है और उसे नली के सहारे
आहार के रूप में दूध भी दिया गया है। इधर, आराधना की हालत भी संतोषजनक
बताई जा रही है और संभव है कि सोमवार तक उसे भी वेंटीलेटर से बाहर लाया
जाएगा। शनिवार को बçच्चयों के स्वास्थ्य संबंध में यह जानकारी पाढर अस्पताल
द्वारा दी गई। अस्पताल का कहना है कि शाम को आराधना की विशेष ड्रेसिंग की
गई है। उसे किसी तरह का कोई संक्रमण नहीं है। आराधना केवल बाई पेप
वेंटीलेटर पर है। उसकी दिल की धड़कन को कंट्रोल करने के लिए दी जा रही
दवाएं भी बंद कर दी गई हैं। मालूम हो, बीते बुधवार को जन्म से जुड़ी बहनों
स्तुति और आराधना का जटिल ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन के बाद से ही उन पर निगाह
रखी जा रही है।
|
No comments:
Post a Comment