असम कांग्रेस एक बार फिर विवादों में है। हालांकि विवाद का कारण वहां की एमएलए डा. रुमीनाथ द्वारा धर्म परिवर्तन करके फेसबुकिया दोस्त से शादी करने को लेकर है। एमएलए शादी शुदा हैं औऱ उनकी एक दो साल की बेटी भी है। इनकी शादी का ही जलवा है कि इनके इलाके में सीआरपीएफ को तैनात करना पड़ा है जिससे सांप्रदायिक दंगे की आशंका पर लगाम लगाई जा सके।
यदि आप सोच रहे हैं कि कम उम्र और नासमझ लोग ज्यादा फेसबुक पर प्यार कर बैठते हैं तो आप गलत है क्योंकि इसकी शिकार असम की एक
विधायक भी हुई हैं। वे पहली बार भाजपा से विधायक थीं तो दूसरी बार
कांग्रेस के साथ हैं। उन्हें भी फेसबुक का चस्का लगा और वह फेसबुक के दोस्त
के साथ शादी कर बैठीं। वह भी धर्म परिवर्तन करके। शादी के बाद वह
बांग्लादेश भी चलीं गई| इसके बाद रुमीनाथ के पहले पति राकेश कुमार सिंह ने अपनी पत्नी का अपहरण का मामला दर्ज कराया पर कोई सफलता न मिलता देख उन्होंने मुख्यमंत्री तरूण गोगोई का दरवाजा खटखटाया।
तरुण गोगोई ने भी इस मामले की गंभीरता से लिया और पुलिस को जल्द से जल्द मामला दर्ज करने को कहा तथा गिरफ्तारी के लिए आदेश भी दिए। अब रूमी नाथ पुलिस की गिरफ्त में हैं। रुमीनाथ (32) बारखोला विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। उन्होंने पहले इस्लादम धर्म स्वीलकारा और उसके बाद सरकारी नौकरी करने वाले जैकी जाकिर से निकाह कर लिया। जाकिर से उनकी मुलाकात सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के जरिए हुई। इन दोनों की शादी करीब एक महीने पहले हुई। जिसमें एक स्थानीय मंत्री ने सहयोग किया।
जब इनकी नई शादी की तस्वीरें स्थानीय टीवी चैनलों पर आनी शुरू हुईं तो उन्होंने इसे खारिज करते हुए कहा कि ये तस्वी्रें फर्जी हैं। हालांकि बाद में उन्होंने स्वीकार कर लिया कि उन्होंने दूसरी शादी की है। रूमी ने कहा कि उनके पहले पति राकेश सिंह से उनका कोई संबंध नहीं है और वह जल्द ही तलाक की अर्जी दायर करेंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि ‘राजनीतिक दबाव’ की वजह से उन्होंने दूसरी शादी को सार्वजनिक नहीं करना चाहती थीं।
No comments:
Post a Comment