Pages

click new

Wednesday, June 13, 2012

'यौन शोषण कर नित्यानंद कहता था-मैं कृष्ण तू राधा'!


toc news internet channal
 
कभी हाईप्रोफाइल भक्तों से घिरा रहने वाला स्वामी परमहंस नित्यानंद अब संकट में हैं। वजह है बाबा का अद्वैत सिद्धांतों की आड़ में भक्तों का यौन शोषण करना। बाबा के जाल में फंसी एक पीड़िता की मानें तो पहले तो बाबा ने उसे पर्सनल कामों के लिए चुना, फिर सेक्शुअल एब्यूज किया। बाबा ने अपने कुकर्म को सही ठहराने के लिए श्रीकृष्ण और राधा के प्रेम का उदाहरण दिया।

बाबा ने कहा कि तुम लकी हो जो बाबा के पर्सनल काम के लिए चुनी गई हो। महिला का दावा है कि नित्यानंद ने 6 साल तक उसका यौन शोषण किया। महिला शादी शुदा है और अमेरिका में रहती है और अमेरिका में ही इसकी मुलाकात नित्यानंद से हुई थी। पीड़ित के मुताबिक़ नित्यानंद ने पहले उन्हें उनकी निजी सेवा के लिए चुना और बाद में यौन शोषण करना शुरू कर दिया। अपनी खास भक्त को अपराध बोध ना हो इसके लिए भी स्वामी ने तर्क दिए। आरोप है कि अपनी इस हरकत की तुलना नित्यानंद ने श्रीकृष्ण और राधा के प्रेम से कर डाली। उसने कहा की यह गलत नहीं है। ये श्रीकृष्ण और राधा की प्रेम की तरह है। पीड़िता का ये बयान जैसे ही एक स्थानीय न्यूज चैनल पर प्रसारित हुआ तो बैंगलोर में हंगामा मच गया। लोग सड़कों पर उतर आए। नित्यानंद स्वामी के बिड़दी आश्रम की गैर कानूनी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए आश्रम को सील करने की मांग उठने लगी।

'यौन शोषण कर नित्यानंद कहता था-मैं कृष्ण तू राधा'!

कर्नाटक सरकार ने नित्यानंद पर लगे यौन शोषण के ताजा आरोपों को देखते हुए उनकी गिरफ्तारी के आदेश दे दिए हैं। इसके साथ ही बैंगलोर में मौजूद आश्रम में ताला लगाने का आदेश दिया गया है। मुख्यमंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा ने ये आदेश नित्यानंद की गिरफ्तारी और आश्रम बंद करने की बढ़ती मांगों के बीच दिया। नित्यानंद फिलहाल कहां है ये किसी को नहीं पता, मगर मुख्यमंत्री के मुताबिक विवादों से घिरे इस धर्मगुरू को कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है। नित्यानंद बलात्कार के एक मामले में पहले से ही जमानत पर चल रहा है।

आश्रम की संपत्ति को सरकारी कब्जे में लेने की मांग को लेकर 11 मठों के मठाधीशों और दूसरे संगठनों ने झंडा बुलंद कर दिया। ऐसे में सफाई देने के लिए जब नित्यानंद ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाई तो हंगामा हो गया। पुलिस को इलाके में धारा 144 लगानी पड़ी। इसके बाद से ही नित्यानंद गायब हैं।कर्नाटक के मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच के लिए रीजनल कमिश्नर को नियुक्त किया गया है। आदेश दिए गए हैं कि आश्रम की तलाशी ली जाए और आश्रम को अपने कब्जे में लिया जाए।

नित्यानंद फिलहाल जमानत पर बाहर है और साल 2010 में ये 52 दिन तक जेल की हवा खा चुका है। साउध की एक्टर रंजीता के साथ एक सेक्स सीडी में बाबा आपत्तिजनक हालत में दिख रहे थे। एक स्थानीय चैनल पर जब ये खबर दिखाई गई तो पुलिस ने स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की। मगर नित्यानंद फरार हो गया। हिमाचल के अर्की में छुप गया। वहीं से ही इसे गिरफ्तार किया गया और न्यायिक हिरासत में भेजा गया। मगर 11 जून 2010 को इसे जमानत दे दी गई। अब नित्यानंद की जमानत पर भी ग्रहण लगता दिख रहा है। सरकार ने बेल खारिज करने के लिए जरूरी कानूनी कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं।

No comments:

Post a Comment