Pages

click new

Friday, June 22, 2012

कटनी विधायक तय करते हैं कहां चलेंगी अवैध पैकारियां?

ब्यूरो प्रमुख // पी.वेंकट रत्नाकर  (कटनी// टाइम्स ऑफ क्राइम)
toc news internet channal

कटनी. शराब और गांजा के अवैध कारोबार के लिये कटनी का नाम सदैव सुर्खियो में रहा है। जैसा कि विदित की इस तरह के अवैध कारोबार में पुलिस तथा आबकारी विभाग के कारिंदों पर संदेहों की सुई सदैव घूमती रही है। विगत वर्षों में कुछ ऐसे मामले उजागर भी हुये हैं जो अखबारों के सुर्खियां भी बन चूके हैं। हालिया धटनाओं की छापा मारी के दौरान सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नाम न बताये जाने की शर्त पर यह बताया गया है कि शराब बिक्रय के अवैध बारों में कुछ जगहों पर औपचारिक छापा-मारी करके छोड़ दिया जाता है और कुछ जगहों पर बड़ी सर्कियता और कडाई के साथ कार्यवाही कि जाती है। 
 
सूत्रों के हवाले से स्टेशन चौराहे पर सरे आम यह चर्चा रही की कटनी विधायक द्वारा शहर के टीआई को मौखिक रूप् से यह आदेशित किया गया है कि उनसे संबंध लोगों के ठिकानों को छोड़ कर शेष नये एका-दुका बिक्रय रेस्टारेन्टों पर यह सखति बरती जाये ताकी वहां पर शराब की बिक्री न हो सके ताकी उनके अनुयाईयों का काम-धंधा प्रभावित न हो और उनका काम सुचारू गति से चलता रहे।    यही कारण रहा है कि गत सप्ताह छापा मारी के दौरान पुलिस द्वारा शहर के बीचों-बीच चल रहे एक अवैध बीयर बार पर छापा मार कर कुछ जप्ती बनाई और प्रकरण पंजी बघ्ध करने की दिशा में प्रक्रिया जारी थी उसी दौरान सिटी कोतवाली में पहुंचे भाजपा के दो युवा नेताओं ने जाकर हंगामा मचा दिय। उनके बखेड़ा खड़ा करते ही छापा मारने वाला पुलिस स्टाप किनारे से दांये-बायें हो गया शेष थाने में उपस्थित पुलिस के सिपाही उनके मान-मनउल्ल में जुट गये। 
 
बैहरहाल मामला आये-गये की स्थिति में निपट गया लेकिन इस धटना से शहर के चौराहों-चौराहों में चर्चा सरगर्म रही कटनी विधायक जैसा चाहेंगे और जहां चाहेंगे वहां अवैध शराब का करोबार यू ही फलता-फूलता रहेगा। रही बात पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग की तो ये दोनों विभाग मात्र रस्म आदायगी निभाने के लिऐ ही अपनी चपडघम्मी यू ही करते रहेंगे। 
 
यदि यह सच नही तो कटनी के माननीय विधायक को इस दिशा में कठोर कदम उठाते हुये कटनी जिले में चल रहे शराब के अवैध काराबार को पूरी तरह बंद करवाने के लिये शक्ति से पेश आते हुये पहल करनी चाहिये ताकि कटनी जिले के परिवारी की माली हालत जो मात्र शराब खोरी के बजह से दिनों-दिन बदहाल हो रही है उसमें सुधार आ सकेगा साथ ही इस सतकर्म के लिये उन्हे शहर की नारी शक्ति का दुआयें तथा सम्बल भी प्राप्त होगा। उनकी इस पहल पर टाइम्स ऑफ क्राइम की पूरी टीम भी उनका साथ देने के लिये बचन बद्द है।

No comments:

Post a Comment