Pages

click new

Monday, July 16, 2012

सालीचौका पुलिस बनी गुण्डों के सामने असहाय


सालीचौका पुलिस बनी गुण्डों के सामने असहाय

क्राइम रिपोर्टर// राजेश कुमार वर्मा  (सालीचौका // टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से संपर्क:-9826710685
toc news internet channal

सालीचौका - क्षेत्र व गॉवों मे खुलेआम गुण्डागर्दी का राज फैला हुआ है, आज क्षेत्र में आम नागरिकों के साथ दिन दहाड़े मारपीट की जाती है व आये दिन लूट पाट की घटनायें घटित हो रही हैं, आम नागरिकों का जीना दुर्लभ हो गया है। हर व्यक्ति दहशत में हैं जहां वह अपने साथ घटित मारपीट, लूटपाट की घटना की रिपोर्ट लिखाने जाता है वहीं पुलिस प्रशासन मूक दर्शक की भॉति देखती रहती है। जहां एक ओर पुलिस प्रशासन सुरक्षा के खातिर बनाया हुआ है पर वह गुण्डों के सामने अपने आपको असहाय महसूस कर रहा है। कुल मिलाकर कुत्ता बिल्ली का खेल खेला जा रहा है। पुलिस प्रशासन कोई भी कार्यवाही करने से कतराता है कि अगर कहीं कोई कार्यवाही की गई तो उसकी नौकरी सुरिक्षत रहती है या नहीं, इस आशय से पुलिस की निकम्मे की राजनैतिक भावना प्रगट होती है। जिस पुलिस प्रशासन को आम नागरिकों की सुरक्षा के लिये नियुक्त किया गया हो, वह आज आसामाजिक तत्वों को संरक्षण दे रहा है, वहीं एक ओर क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है, क्षेत्र में जारी जुॅआ सट्टा, गॉव में बिक रही अवैध शराब जोरों पर है, यहॉ की गुण्डागिर्दी अपने चरम सीमा को भी पार कर चुकी है। यहॉ की पुलिस कार्यप्रणाली गुण्डों के सरंक्षण में कार्य करती है, साथ ही गुण्डा तत्व गिट्टी, रेत का अवैध उत्खनन कर साम्राज्य जमाये हुये है और लोगों अपने मुॅहमॉगे दामों पर विक्रय की जा रही है। 

सालीचौका गुण्डों का गढ़ बन चुका है जिन्हें राजनैतिक लोगों को संरक्षण प्राप्त है, जिससे आये दिन किसान, मजदूर व्यापारियों के साथ दिन दहाड़े मारपीट, लूटपाट की घटनायें घटित हो रही हैं। यहॉ की जागरूक जनता क्षेत्रीय संघर्ष समिति ने एक विशाल आमसभा का आयोजन कर रोष व्यक्त किया, कुल मिलाकर पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर एक सप्ताह के अंदर गुण्डागर्दी करने वालों के विरूद्व उचित कार्यावाही नहीं की गई तो क्षेत्र की जनता उग्र आंदोलन करने बाध्य होगी एवं एक ज्ञापन एस.डी.ओ.पी.को सौंपा लेंकिन ज्ञापन सौपने के उपरंात आज 15 दिवस की समयावधि व्यतीत हो जाने के बाद भी कोई कार्यवाही न होने से गुण्डागर्दी करने वालों के हौसलें बुलंदी पर है, आज पुलिस प्रशासन कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है। जहॉ पुलिस प्रशासन अपने आपको जनता का संरक्षक कहता है जबकि वास्तव में वह आम जनता का भक्षक बन चुका है। 

No comments:

Post a Comment