Pages

click new

Friday, July 27, 2012

खुरई क्षेत्र में खनिज माफिया सक्रिय, नपुंसक प्रशासन मौन

तहसील प्रमुख // सत्य प्रकाश शर्मा (खुरई// टाइम्स ऑफ क्राइम)
तहसील प्रमुख से संपर्क:-98268 55356
toc news internet channal

खुरई. खुरई तहसील के अन्र्तगत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र पर ठेकेदारों एवं खनिज माफि याओ द्वारा सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के सहयोग से शासन को प्रतिदिन लाखों रूपयों की राजस्व हानि पहुंचा रहे है, रजवांस रोड के ठेकेदार ने निर्माण के लिए अवैध मुरम का खनन किया तथा कई ट्राली रेत वजरी नरेन नदी के पुल के पास बेरी घाट से निकाली गई ग्राम धनोरा व गोलनी के आस पास खनन किया है, कुछ किसानों की निजी जमीन में से पीली मिट्टी, मुरम निकाल ली गई है, न राजस्व से स्वीकृति ली गई न ही पंचायत का प्रस्ताव लिया, अवैद्य उत्खनन इस तरीके से हो रहा है कि काले पत्थर, लाल मुरम और पीली मुरम की लीज कहीं पर है और उत्खनन दूसरी जगह से खुले आम किया जा रहा है, बीना नदी के पुल के पास दानामेंट लगाकर क्रेषर के लिए पत्थर निकाला जाता है,  जहां पर तालाब जैसे गहरे गढ्ढे कर दिये गये है जबकि शासन के ऐंसे नियम है कि गढ्ढे मिट्टी से भर जावें लेकिन शासन के आदेशों की खुली अव्हेलना हो रही है। बीना नदी, घोरट, दलपतपुर, नीलकंठ घाट बीना नदी, खिमलासा, मुहांसा, गढौली जवाहर, भरछा गिरहनी के पठार को व ऐतिहासिक धरोहर पहाड़ों को खोदकर पत्थर, मुरम, रेत का खनन करके राजस्व,वन विभाग तथा पर्यावरण को भारी क्षति पहुंचाई जा रही है। ग्राम मुहांसा बन विभाग के क्षेत्र में आता है जहां पर कुछ लोग गुप्त तरीके से उत्खनन कर लाखों रूप्यों का नुकसान पहुंचाया जा रहा है। प्रशासन मौन है ।

No comments:

Post a Comment