Pages

click new

Wednesday, July 18, 2012

राज्यपाल द्वारा श्री राजेश खन्ना के निधन पर शोक व्यक्त


राज्यपाल श्री राम नरेश यादव ने पूर्व सांसद और हिन्दी फिल्मों के पहले सुपरस्टार अभिनेता श्री राजेश खन्ना के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा है कि उनके निधन से हिन्दी फिल्मों का एक युग समाप्त हो गया है।

श्री यादव ने कहा है कि आराधना, कटी पतंग, दो रास्ते, आनन्द, अमर प्रेम, सफर, हाथी मेरे साथी, सच्चा झूठा, आन मिलो सजना, आपकी कसम, प्रेम नगर, रोटी, दुश्मन, बावर्ची, दाग, अंदाज, अमरदीप, थोड़ी सी बेवफाई, सौतन और अवतार जैसी यादगार और सफलतम फिल्मों में उन्होंने बहुत जीवंत अभिनय किया था। हिन्दी फिल्मों के इतिहास में आम जनता के बीच स्वर्गीय श्री खन्ना को जैसी लोकप्रियता हासिल हुई उसका अन्यत्र कोई उदाहरण दुर्लभ है।

राज्यपाल ने कहा है कि एक के एक लगातार अत्यधिक 15 सफल फिल्में देकर वे हिन्दी फिल्मों के पहले सुपर स्टार बनें। उनकी फिल्मों का गीत-संगीत अत्यंत मधुर था और आज भी नई पीढ़ी के बीच लोकप्रिय है। श्री यादव ने कहा है कि 69 वर्षीय स्वर्गीय खन्ना ने आम जनता के मन में एक अलहदा मुकाम बनाया था। उन्होंने शोक-संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएँ व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की है।

No comments:

Post a Comment