Pages

click new

Saturday, August 11, 2012

अपहरण के 7 घंटे बाद सराफा व्यवसायी मुक्त


toc news internet channal

डबरा। दतिया शहर के प्रतिष्ठित आभूषण व्यवसायी राजेन्द्र अग्रवाल का चार अज्ञात बदमाषों ने कटटा अडाकर अपहरण कर लिया। जिन्हें करीब सात घंटे के बाद पुलिस ने जिले के उनाव थाना क्षेत्र में गुजर्रा की डांग मुक्त करा लिया है। लेकिन बदमाष भाग निकले। घटना के विरोध में आभूषण व्यवसाइयों ने प्रतिष्ठान बंद रखे। व्यवसायी राजेन्द्र अग्रवाल सुबह घूमने के लिए निकले थे। वहंी खेडापति मंदिर के पास बोलेरों में बैठे चार हथियारबंद बदमाषों ने कट्टा अडाकर उन्हें गाडी में डाल लिया और भाग निकले। इस बीच बदमाषों ने कटटा अडाकर उन्हंे गाडी मे डाल लिया और भाग गये। इसी बीच बदमाषों ने वाहन बदला और कत्थई रंग के वाहन में डालकर उनाव रोड पर गुजर्रा ग्राम की तरफ भागे। सूचना मिलते ही पुलिस ने चारों तरफ नाकांबदी करा दी। पुलिस को बदमाषों के उनाव की तरफ जाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने पीछा किया और तीन बजे गुजर्रा की डंाग में घेराबंदी कर अग्रवाल को मुक्त करा लिया लेकिन कोई बदमाष पुलिस के हाथ नहीं लगा। मुक्त होने के बाद राजेन्द्र अग्रवाल ने घटना की कहानी अपनी जुवानी वयां करते हुऐ बताया कि ज बवह घूमने के लिए जा रहे थे। तभी चार लोग चार पहिया वाहन से उतरे और उन्होनंे अपने आप को एसटीएफ के जवान बताते  हुये गाडी मेें बैठने को कहा और जबरन गाडी मे पटक लिया साथ ही आंखों पर पटटी बंाध दी। जिससे किसी को पहचान नहीं पाएं। आगे पहुंचकर दूसरे वाहन मे ंबैठाया और आगे चलकर उन्हें मोटर साईकिल पर बैठाया। इसके बाद तैर कर नदी पार कराई ओर पहाडी चढकर रूक गए। जिन लोगों ने अपहरण किया था वह किसी दाउ से निरंतर मोबाईल पर सम्पर्क में बने रहे उनकी आवाज से लग रहा था  िकवह बिहारी है तभी किसी गांव के लोगों ने आकर बताया कि पुलिस ने गांव को घेर लिया है तुल लोग भाग जाओ। राजेन्द्र अग्रवाल के परिवारजनों ने समस्त पुलिस टीम को 1 लाख रूपए नगद देकर सम्मानित किया।

No comments:

Post a Comment