Pages

click new

Tuesday, August 28, 2012

फेसबुक पर 90 फीसद लोग पूर्व प्रेमी-प्रेमिका की जासूसी करते हैं

फेसबुक पर 90 फीसद लोग पूर्व प्रेमी-प्रेमिका की जासूसी करते हैं


टोरंटो, प्रेट्र : एक ताजा अध्ययन में पाया गया है कि सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक पर करीब 90 फीसद लोग अपने पूर्व प्रेमी और प्रेमिका की गुपचुप तरीके से जासूसी करते हैं। फेसबुक पर ऐसी ताकझांक करना कम से कम 88 फीसद लोगों ने कबूल किया है।
कनाडा की एक वेबसाइट के अनुसार यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ओनटारियो ने एक अध्ययन में पाया कि ब्रेकअप होने के बाद 88 फीसद लोग अपने पूर्व प्रेमिका या प्रेमी की जिंदगी में ताकझांक के लिए फेसबुक पर उनकी जासूसी करते हैं। कई बार ये भी देखा गया कि फेसबुक से अपना प्रोफाइल डिलीट करने के बाद वे अपने किसी फ्रेंड की फेसबुक एकाउंट के जरिए गुपचुप तरीके से अपनी पूर्व प्रेमिका या 
प्रेमी की हर गतिविधि पर नजर रखते हैं। इस काम के लिए मित्रों के एकाउंट का इस्तेमाल करीब 70 फीसद लोगों ने किया। शोध के दौरान 18 वर्ष के उन 107 युवक और युवतियों पर अध्ययन किया गया जिनका प्रेम संबंध पिछले 12 महीने के अंदर टूटा है। इनमें एक तिहाई छात्र पश्चिमी देशों के थे। 64 फीसद लोगों ने माना कि उन्होंने अपने पूर्व प्रेमी या प्रेमिका के पुराने संदेश फिर से पढ़े और उनमें नए मायने खोजने की कोशिश की। या फिर वॉल पर पोस्ट किए गए उनके पुराने संदेशों और फोटो को डिलीट कर दिया। इस री-सर्च को कराने में भागीदार मीडिया की पढ़ाई कर रही वरोनिका ल्यूकस ने कहा कि इस तकनीक के कारण चीजें बहुत बदल गई हैं। अब सब कुछ बहुत रुचिकर हो गया है।

No comments:

Post a Comment