Pages

click new

Saturday, August 18, 2012

खुलेआम बेचा जा रहा गुटखा पाउच


ब्यूरो प्रमुख // जितेन्द्र अग्रवाल (हरदा //टाइम्स ऑफ क्राइम) 
 ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:-: : 80851 99183 
toc news internet channal

हरदा- जिले सहित सभी तहसील और गांवों में अधिकतर पान दुकानों एवं किराने की दुकानों में खुले आम राजश्री एवं रेंज बेची जाती है। पाउचों की सही कीमत तो डेढ़ रूपयें होती है मगर चोरी छुपे में यह पाउच चार से पांच रूपय में खुले आम बिक रहे हैं। जिले में यह पाउच अधिकतर पान दुकानों में आसानी से बिकते हुए कहीं भी देखे जा सकते हैं। इनसे सबंधित अधिकारी इस और कभी ध्यान नहीं देते। इस संबंध में अधिकारी कहतें है कि शिकायत तो आयें। तब कार्यवाहीं की जावेगी ऐसे में किस पर कार्यवाही करें या फि र जगह बतायें जहां माल हों शहर में यह पाउच ट्रांसपोर्ट एवं रेल द्वारा आसानी से आ रहे है और धड़ल्ले से बेचे जा रहे है। अधिकारियों के संरक्षण में बिक रहे पाउच समय अपनी तीव्र गति से चलता रहता है। इस समय की गति को देखते हुए यह अधिकारी भी घुमते हुए देखे जा सकते हैं इसमें यह बात सीधे सीधे जनता की समझ में आ जाती हैं कि सारे अधिकारी बिके हुए है। यह बात और है कि इन लोगों के दलाल इन अवैध गुटखों का बड़ा कारोबार करने वालों के सेट होते है। जिससे इन पर कोई कार्यवाही नही होती क्योंकि इनकी अवैध रकम का लेनदेन ऑफि स में नहीं कहीं और होता है। इससे किसी को कोई परहेज नही होता। जनता का हाल यही है  कि गुटखा पाउचों पर प्रतिबंध लगने के बाद अधिकारियों की अवैध कमाई और ज्यादा बढ़ गई वजह यही है कि अधिकारी इस और ध्यान नही दे रहे है।

No comments:

Post a Comment