Pages

click new

Monday, August 6, 2012

मीडियाकर्मी बौद्धिक स्तर बढ़ाएं : जस्टिस काटजू


इंदौर। प्रेस कौंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन जस्टिस मार्कण्डेय काटजू ने रविवार को इंदौर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित व्याख्यान ‘वर्तमान दौर में मीडिया की भूमिका’ विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। जस्टिस काटजू ने कहा- - व्यावसायिकता और उपभोक्तावादी सोच के दौर में भी मीडिया का अपना स्वभाव है। इसे वस्तु की तरह नहीं बेच सकते। - मीडिया का व्यापार आज भी विचारों के बल पर ही चल रहा है। ऐसे में मीडिया की भूमिका अहम् हो जाती है। - पत्रकारों को चाहिए कि वे खूब किताबें पढ़ें ताकि उनका बौद्धिक स्तर बढ़ सके।बाजार में दुनियाभर की किताबें मौजूद हैं। - दुर्भाग्य है कि देश में आज भी जातिवाद, सामंतवाद और अंधविश्वास की प्रथा जारी है। इसके लिए हम सभी जिम्मेदार है। - देश में औद्योगिकीकरण की दर धीमी है, जिसकी वजह से बेरोजगारी और अपराध बढ़ते जा रहे हैं। - अण्णा पार्टी के उम्मीदवारों की शर्तिया जमानत जब्त हो जाएगी, क्योंकि अण्णा ईमानदार लोगों की पार्टी बनाने की बात कह रहे हैं। - लोगों को लगता है कि आंदोलन में ढोल-ढमाके और भारत माता की जय बोलने से परिदृश्य बदल जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं है। व्याख्यान की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार प्रभु जोशी ने की। विषय प्रवर्तन वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश हिन्दुस्तानी ने किया। प्रारंभ में अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल ने स्वागत भाषण दिया। संचालन सचिव संजय लाहोटी ने किया। समारोह में एमपी फाउंडेशन के कन्वीनर डॉ. हरीश भल्ला भी विशेष रूप से उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment