Pages

click new

Wednesday, August 22, 2012

शाहरुख़ ने किया तिरंगे का अपमान, मामला दर्ज


शाहरुख़ ने किया तिरंगे का अपमान, मामला दर्ज

toc news internet channal 

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ ख़ान के ख़िलाफ़ राष्ट्रीय ध्वज के कथित अपमान के लिए मामला दर्ज किया गया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पुणे पुलिस ने लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रवि ब्राह्मे की शिक़ायत पर शाहरुख़ के ख़िलाफ़ ये मामला दर्ज किया.


एक पुलिस अधिकारी के हवाले से पीटीआई ने बताया, "मामला राष्ट्रीय सम्मान के अपमान को रोकने संबंधी क़ानून की धाराओं के अंतर्गत दर्ज किया गया. आगे की जांच के लिए अब ये मामला मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया है. इसमें कुछ तस्वीरें और वीडियो हैं."अपनी शिक़ायत में ब्राह्मे ने कहा था कि शाहरुख़ ने यूट्यूब पर लगे एक वीडियो में तथाकथित तौर पर तिरंगे का अपमान किया है जिसके आधार पर पुणे के चतुश्रिंगी पुलिस स्टेशन ने उनके खिलाफ़ 14 अगस्त को एफ़आईआर दर्ज की.

फ़िलहाल इस मामले पर शाहरुख़ ख़ान की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

रवि ब्राह्मे वही व्यक्ति है जिसने हाल ही में मुंबई की एक मॉडल गहना वशिष्ठ के ख़िलाफ़ भी तिरंगे के कथित अपमान के लिए शिक़ायत की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि गहना की बिकनी पर तिरंगा बना हुआ था.

गहना को इस महीने की 18 तारीख़ को पुणे पुलिस ने गिरफ़्तार किया था लेकिन वो अगले दिन ज़मानत पर रिहा हो गई थीं.
विवादों के घेरे में

वैसे ये पहला मौका नहीं है जब शाहरुख़ किसी क़ानूनी विवाद में फंसे हों.

इस साल मई महीने में एक आईपीएल मैच के बाद शाहरुख़ खान अपने बच्चों के अलावा कुछ और बच्चों की मौजूदगी में वानखेड़े स्टेडियम के सुरक्षाकर्मियों से उलझ गए थे.

कहा जाता है कि गुस्से में उन्होंने अंग्रेज़ी में गालियाँ भी दी थीं. पहले तो उन्होंने माफ़ी मांगने से इनकार कर दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने एक बयान में कहा कि उन्हें अपने किए पर पछतावा है.

इसी महीने महाराष्ट्र के बाल अधिकार आयोग ने मुंबई पुलिस से 23 अगस्त तक इस घटना की रिपोर्ट मांगी थी.
इसके अलावा आईपीएल के दौरान ही जयपुर में एक मैच के दौरान सिगरेट पीते दिखने पर कोर्ट द्वारा नोटिस जारी के जवाब में शाहरुख़ ने 100 रूपये का जुर्माना भरा था.

No comments:

Post a Comment