Pages

click new

Friday, August 3, 2012

फर्जी यूजर्स सावधान, फेसबुक बंद करेगा ऐसे अकाउंट


india spurs facebook growth 83 million fake users worldwide
अगर आप नकली अकाउंट से फेसबुक यूज करते हैं तो इस आदत को बदल डालिए। क्योंकि फेसबुक अब नकली अकाउंट को बंद करने जा रहा है। बढ़ते फर्जी यूजर्स को ध्यान में रखते हुए बहुत जल्द फेसबुक सख्त कदम उठाएगी।

वाशिंगटन, भारत, ब्राजील, इंडोनेशिया में फेसबुक का इस्तेमाल करने वालों की संख्या 95.5 करोड़ हो गई है। इन यूजर्स में से 8.3 करोड़ फर्जी अकाउंट वाले लोग हैं। कंपनी इनके अकाउंट को बंद करना चाहती है। फेसबुक ने 30 जून, 2012 तक भारत में अपने मासिक सक्रिय उपयोग करने वालों की संख्या 5.9 करोड़ बताई है, जो वर्ष 2011 की इसी अवधि के मुकाबले 84 प्रतिशत अधिक है।

फेसबुक ने अपने ताजा जारी आंक़डों में कहा है कि भारत, ब्राजील तथा इंडोनेशिया में इसके इस्तेमाल करने वालों की संख्या में वर्ष 2012 की दूसरी तिमाही में पिछले साल के मुकाबले 29 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कंपनी के अनुसार, दुनियाभर में इसके 95.9 करोड़ सक्रिय यूजर्स में 8.7 प्रतिशत फर्जी अकाउंट वाले हैं। वहीं, दो-दो अकाउंट इस्तेमाल करने वालों की संख्या 4.8 प्रतिशत (4.58 करोड़) है। करीब 2.4 प्रतिशत (2.29 करोड़) अकाउंट ऎसे हैं, जो कंपनियों, समूहों के नाम पर बनाए गए हैं।

कंपनी ऐसे अकाउंट को सूचना लीक किए बिना स्वीकृत पेज के रूप में परिवर्तित करना चाहती है। कुल सक्रिय इस्तेमाल करने वालों में करीब 1.5 प्रतिशत ऐसे अकाउंट हैं, जो सबसे ज्यादा परेशानी पैदा करने वाले हैं। करीब 1.43 करो़ड अकाउंट ऐसे हैं, जिसके बारे में फेसबुक का मानना है कि इन्हें खास तौर पर कंपनी की अवांछनीय ई-मेल से संबंधित शर्तों के उल्लंघन के लिए बनाया गया है।

दुनियाभर में फेसबुक को रोजाना इस्तेमाल करने वालों की संख्या में भी 32 प्रतिशत की वृद्धि हुई। यह 41.7 करोड़ से बढ़कर 52.2 करोड़ हो गई है। फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले ब़डे बाजार ब्राजील, अमेरिका तथा भारत हैं।

No comments:

Post a Comment