Pages

click new

Wednesday, August 22, 2012

फरियादी से रिश्वत लेते पुलिस अफसर गिरफ्तार



toc news internet channal

भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस के लोकायुक्त दस्ते ने इंदौर में एक सहायक उप निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा।
लोकायुक्त पुलिस के सूत्रों ने बताया कि संभाग के बड़वानी जिला मुख्यालय के पुलिस थाने में बतौर सहायक उप निरीक्षक तैनात कमलसिंह पंवार को रणसिंह नाम के शख्स की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया।
सूत्रों ने बताया कि रणसिंह अपने भाई मांगीलाल से विवाद के बाद उसके खिलाफ मारपीट की शिकायत के साथ पुलिस थाने पहुंचा था. लेकिन सहायक उप निरीक्षक ने फरियादी को ही थाने पर बैठा लिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस अफसर ने कथित तौर पर रणसिंह को पुलिस थाने से छोड़ने और उसकी शिकायत पर मामला दर्ज करने के एवज में उससे 5,000 रुपये की रित मांगी। फरियादी से 1,000 रुपये उसी वक्त ऐंठ लिये गये. उसे रिश्वत की दूसरी किश्त के रूप में 4,000 रुपये लेकर पुलिस थाने आने को कहा गया।
सूत्रों के मुताबिक यह शिकायत मिलने पर लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाकर सहायक उप निरीक्षक को धर दबोचा, जब वह किसी मयूर पटेल नाम के व्यक्ति की मदद से रिश्वत की रकम ले रहा था।
पुलिस अफसर और रित लेने में उसकी मदद करने वाले व्यक्ति के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment