Pages

click new

Saturday, August 4, 2012

केशुभाई पटेल ने बीजेपी छोड़ी, बनाएंगे नई पार्टी


गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। वह नई पार्टी बनाने वाले हैं। उन्होंने नरेंद्र मोदी को राक्षस बताते हुए कहा कि गुजरात की जनता को अब इस राक्षस से मुक्ति पानी ही होगी। उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री काशीराम राणा ने भी पार्टी छोड़ने की घोषणा की है। गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव इसी साल होने वाले हैं।

केशुभाई ने कहा कि मुझसे कई लोगों ने कहा कि 'अब इस उम्र में मुझे शांति से बैठना चाहिए क्योंकि अपने लंबे राजनीतिक जीवन में मैंने सब कुछ पा लिया है। मगर, मैंने देखा कि गुजरात की जनता कितनी पीड़ित है और ऐसे हालात में मैं चुप नहीं बैठ सकता।'

उन्होंने कहा कि मोदी ऐसे राक्षस हैं जो गुजरात की जनता की दुख-तकलीफों के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि 'पुराने जमाने के किस्सों में जो राक्षस होते थे, उनकी जान कहीं किसी तोते में बसती थी। राक्षस को खत्म करने के लिए नायक उस तोते को मार डालते थे। ऐसे ही इस राक्षस की जान आपके वोटों में है। आप उसे वोट देना बंद कर दें और वह खत्म हो जाएगा।'

केशुभाई ने कहा कि 'पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 2002 में मोदी को राजधर्म का पालन करने की सलाह दी थी। अब राज्य में लोगों की हालत देख कर मैंने प्रजा धर्म का पालन करने का फैसला किया है।'

No comments:

Post a Comment