Pages

click new

Saturday, August 11, 2012

फेसबुक पर तिरंगा का खुला अपमान, तुरंत नकेल कसे सरकार

फेसबुक पर तिरंगा का खुला अपमान, तुरंत नकेल कसे सरकार



फेसबुक  एक सोशल नेटवर्किंग साइट है। जैसा कि इसके संस्थापक का दावा है। लेकिन, इसका व्यापक पैमाने पर दुरुपयोग हो रहा है। कल मेरे वाल पर एक युवती ने ऐसा फोटो पोस्ट शेयर किया,जो किसी भी भारतीय नागरिक की आत्मा को झकझोर कर रख देता है। ” वी लव बुब्स” नामक एक पेज पर सैकड़ों  देसी-विदेशी युवतियों की नग्न तस्वीरें हैं। इंटरनेट पर नग्नता आम बात हो गई है। लेकिन उक्त सभी नग्न तस्वीरों में भारत की आन-वान-शान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को जिस तरह से प्रदर्शित किया गया है,वह फेसबुक तथा उसके उपयोगकर्ताओं के लिये शर्म की बात है। फेसबुक या भारत सरकार को तत्काल इस पेज को हटाने की के साथ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिये। राज़नामा.कॉम पर न चाहते हुये भी एक आत्मग्लानी  के साथ उसमें से कुछ तस्वीरों को ध्यानार्थ प्रसारित कर रहा हूं,ताकि सरकार तथा लोगों का ध्यान इस संगीन अपराध की ओर जा सके। 

No comments:

Post a Comment