Pages

click new

Tuesday, August 28, 2012

फिर भूमाफियों का कहर टूट रहा है आदिवासी भूस्वामियों पर?

फिर भूमाफियों का कहर टूट रहा है आदिवासी भूस्वामियों पर?
क्राइम रिपोर्टर// लखनलाल (कटनी // टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से संपर्क: 7509261794
toc news internet channal

 कटनी .आखिर कब तक चलेगा ये धनपशु बने भूमाफिया का गरीब लोगों में अत्याचार करने की मूहीम तथा कब तक ये प्रशासन इन लोगों का साथ देती रहेगी। गरीब तो हमेशा यही मानता आया है की हम गरीबों पर यदी कोई अत्याचार करेगा तो पुलिस प्रशासन हम गरीबों का साथ देगी लेकिन हमेशा इस जिले में उल्टा ही होते आया है क्योंकि ये धनपशु बने भूमाफिया गरीबों पर जुल्म करने के पहले थाना खरीदते हैं और उसके बाद ये लोग गरीबों पर अत्याचार करना चालू करते हैं। जब ये गरीब लोग थाने में रिर्पोट लिखाने जाते हैं तो पुलिस इनकी मदद करने की अपेक्षा इन्हें धमकी देते हुये थाने से भगा देते हैं और समझाईश देते हैं कि क्यों इन लोगों से लडऩे या रिर्पोट लिखाने की कोशिश मत करो प्रशासन इनकी जेब में होता हैं तुम गरीबों का न तो प्रशासन साथ देगा और न कोई नेता।  चौकाने वाला एक मामला छोटी खिरहनी स्थित रफी अहमद किदवई वार्ड खसरा नं. 1449, 1450, 1452, 1453, 1454, 1455, 1456 बगैरह आदिवासी मुहल्ला है आदिवासी भूमि शहर बीचों-बीच होने के कारण करोड़ों रूपये की हो चुकी जिसमें इन धनपशु बने भूमाफिया के नजर में आने से उस आदिवासी भूमि को हड़पने के लिये सारी क्रुर हरकते इन धनपशुओं ने शुरू कर दी है। भूमि में कब्जा करने के लिये धमकी एवं अपहरण जैसा ध्रणित काम भी करने लगे। 14 अगस्त को श्याम सिंह, शिव कुमार, भोला तिवारी, रामप्रसाद पाठक, तीनों छोटी खिरहनी निवासी आदिवासियों को धमकाने एवं गुंडागर्दी की कहा की दो दिन में बस्ती खाली हो जाना चाहिये इस जगह को हम लोगों ने खरीद ली है। समनी बाई का अपहरण कर स्टांप में अंगूठा लागाने का दबाव भी बनाया तथा 16 अगस्त को रूकमणी बर्मन के घर पर घुस कर गाली-गलोज करते हुये जान से मारने की घमकी भी दी।    

No comments:

Post a Comment