Pages

click new

Tuesday, September 4, 2012

इंदौर होलकर कालेज के छात्रों ने की 53 लाख की लूट



Click to Download


इंदौर, इंदौर में दो दिन पहले हुई 53 लाख की लूट के मामले में पुलिस ने इंदौर के होलकर कालेज के दो छात्रों को गिरफ्तार किया है ! लोहा मंडी क्षेत्र में हुई इस लूट की वारदात में मोयरा स्टील के कर्मचारी भी शामिल थे ! पुलिस ने 48 घंटे में ही इस लूट का खुलासा करते हुए दोनों छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है ! लोहा कंपनी के कर्मचारियों सुरेश यादव से 53 लाख का बैग लूटने वाले होलकर कॉलेज के दो छात्र निकले जिन्हें कर्मचारियों ने ही वारदात के लिए तैयार किया था। रुपए बदमाशों ने अखाड़े में गाड़ दिए थे, जिन्हें पुलिस ने सोमवार रात बरामद कर लिए। 

मोयरा स्टील के कर्मचारी सुरेश यादव व लवलेश गुप्ता के साथ शनिवार को लोहा मंडी में 53 लाख रुपए की लूट हुई थी। एसपी अनिल सिंह कुशवाह ने बताया लूट की साजिश लवलेश ने ही ऑफिस बॉय आकाश के साथ रची थी। आकाश ने वारदात के लिए होलकर कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्र बाबू भैया उर्फ बाबू यादव व मोहित सूर्या निवासी दुर्गानगर को तैयार किया था। शनिवार को प्लानिंग के तहत सुरेश व लवलेश रुपए लेकर निकले। पीछे बाइक पर मोहित व बाबू आ रहे थे। मोहित ने गाड़ी कुछ दूर रोकी और लवलेश से बैग छीनकर बाबू भाग निकला। सीएसपी राजेश सहाय के अनुसार वारदात के लिए मोहित ने मामा की बाइक (एमपी09-एनएफ-6023) का इस्तेमाल किया था। वारदात के बाद लवलेश ने दिखावे के लिए पीछा किया और पकड़ने के बाद भी धक्का देकर छोड़ दिया। 

लुटेरे रुपए लेकर जितेंद्र सिलावट के दुर्गानगर स्थित अखाड़े में पहुंचे और चार फीट गड्ढा कर गाड़ दिए। वहां से वे अपने-अपने घर निकल गए। पुलिस ने सोमवार रात रुपए बरामद कर मोहित, आकाश व लवलेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रुपए छुपाने के मामले में जितेंद्र सिलावट को भी आरोपी बनाया है। बाबू व जितेंद्र फरार है। वही मोयरा ग्रुप के चेयरमैन विमल मोदी ने पुलिस को पांच लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। एमडी पवन सिंघानिया ने कहा कि अब सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा। कंपनी सुरक्षा गार्ड भी रखने पर विचार कर रही है।

सीएसपी राजेश सहाय के मुताबिक लोहा व्यापारी मुकेश खंडेलवाल की दुकान परेश स्टील पर भी सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। रविवार को पुलिस ने यहां फुटेज देखे तो मोहित व बाबू दुकान के सामने नजर आए। फुटेज में लवलेश लुटेरों को इशारा कर रहा था। सोमवार को पुलिस ने सख्ती बरती तो उसने वारदात कबूल ली। पुलिस ने रात को ही आरोपियों के घर छापा मारा। जितेंद्र के अखाड़े से रुपए भी बरामद कर लिए।

No comments:

Post a Comment