Pages

click new

Monday, September 10, 2012

दवा पड़ी महँगी, लिंग हुआ 'क्षतिग्रस्त'


अमेरिका , पीड़ित लड़के द्वारा याचिका में कहा गया है विरलिस प्रो उपभोक्ताओं के लिए नुकसानदायक है. अमेरिका में एक व्यक्ति ने यौनवर्धक शक्तिवर्धक दवा बेचने वाली एक कंपनी के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. इस व्यक्ति का कहना है कि दवा के इस्तेमाल से पिछले साल ह्यूस्टन के एक मोटल में एक दर्दनाक घटना के दौरान उसका लिंग छतिग्रस्त हो गया. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक टेक्सास के एड्रियन कार्टर ने घटना के लिए कंपनी के यौन उत्तेजक सामग्री को जिम्मेदार ठहराया है. उधर तीन विशेषज्ञों का कहना है कि बेतरतीब तरीके से सेक्स करने पर ही लिंग क्षतिग्रस्त होता है. हैरिस काउंटी की अदालत में दायर किए गए इस मुकदमें में 29 साल के कार्टर का कहना है कि उसने एक शक्तिवर्धक दवा का इस्तेमाल तड़के किया था. इसके बाद उऩ्होंने सेक्स किया. संभोग के दौरान उन्हें भयानक दर्द का सामना करना पड़ा. उऩ्होंने पाया कि भारी मात्रा में उसके लिंग से रक्तस्राव हो रहा था और इसकी छीटें चादर, दीवारों और यहाँ तक की शीशे पर भी पड़े हैं.  आपातकालीन डॉक्टरों ने इस क्षतिग्रस्त लिंग का उपचार किया और पाया कि इसकी वजह से वो भविष्य में संतान पैदा करने के काबिल नहीं रहे. पीड़ित लड़के द्वारा याचिका में कहा गया है विरलिस प्रो उपभोक्ताओं के लिए नुकसानदायक है. एबीसी न्यूज के हवाले से हवाले से कार्टर की वकील मेलिसा मूर ने कहा, “छतिग्रस्त लिंग की तस्वीरों को देखना काफी भयावह था.” कार्टर ने अपने मुकदमे में दवा निर्माता कंपनी हॉट हेल्थ लिमिटे़ लिमिटेड कंपनी, कार्ने एंड कार्न फायनेंसियल सर्विसेज समेत कई लोगों को नामजद किया है. कार्टर ने ये भी आरोप लगाया कि जब उन्होंने इस शक्तिवर्धक दवा को खरीदा था तब दुकानदार ने कहा था कि ये उत्पाद प्राकृतिक और सुरक्षित है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ( news by bbc hindi)

No comments:

Post a Comment