Pages

click new

Friday, September 14, 2012

बैतूल जिले में दो दिन के लिए जमा हो रहे देश भर के पंवार , परमार राजपूत


बैतूल जिले में दो दिन के लिए जमा हो रहे देश भर के पंवार , परमार राजपूत
बहुचर्चित पूर्व थल सेनाध्यक्ष जनरल व्ही के सिंह को भी भेजा आमंत्रण

बैतूल // रामकिशोर पंवार
toc news internet channal

ताप्तीचंल में एक बार फिर अग्रिवंशी पंवार - परमार राजपूतो की आन - बान - शान देखने को मिलेगी। अपनी राजधानी धार छोड़ कर पूरे देश भर में बिखरे पंवार - परमार राजपूतो को एक मंच एवं एक बैनर तले जमा करने का बीड़ा उठाया है राष्ट्रीय क्षत्रिय पंवार महासभा ने जो बैतूल जिला मुख्यालय पर दो दिवसीय सम्मेलन आगामी शनिवार 27 एवं रविवार 28 अक्टुबर 12 को करने जा रही है। ताप्तींचल में बसे बैतूल में आयोजित किया जाने वाला राष्ट्रीय महासभा का यह सम्मेलन महासभा की सौवीं वर्षगांठ पर बैतूल जिले में सौ साल बाद होने जा रहा है। देश भर के सूर्य से उत्पन्न अग्रि एवं अग्रि से उत्पन्न अग्रिवंशी राजा भोज की नगरी धार के पंवार - परमार राजपूत सूर्यवंश में जन्मी मां सूर्यपुत्री ताप्ती की जनमस्थली बैतूल जिले में एकत्र हो रहे है। सम्मेलन की रूप रेखा तय करने आए महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर टीडी बिसेन ने बताया कि राष्ट्रीय क्षत्रिय पंवार महासभा के बैनर तले आयोजित सम्मेलन के आमंत्रित अतिथियों में बहुचर्चित पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल व्ही.के.सिंह हरियाणा, सहित दो दर्जन अतिथी है। जिसमें प्रमुख लोगो में धार राजवंश के राजकुमार राजा डाँ करन सिंह राजे पंवार, देवास राजवंश के राजकुमार एवं मध्यप्रदेश शासन में पर्यटन मंत्री तुकोराव जी पंवार , केबिनेट मंत्री  गौरीशंकर बिसेन के अलावा स्वजाति विधायक , सासंद , जनप्रतिनिधि एवं उत्तर , दक्षिण , पूर्व , पश्चिम भारत के बहुसंख्यक पंवार , परमार राजपूत भाग ले रहे है जिसमें दिल्ली , हरियाणा, बिहार , उत्तराचंल , उतरप्रदेश , महाराष्ट्र , कर्नाटक , गुजरात , राजस्थान, छत्तिसगढ़ के प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय संगठन से जुड़े पदाधिकारी एवं सदस्य भाग ले रहे है। बैतूल जिला मुख्यालय के कालापाठा स्थित काली चटटन के पास बने पंवार समाज के भवन में आयोजित विशाल सम्मेलन  की रूप रेखा तय करने के लिए इंजीनियर टीडी बिसेन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में समाज के छत्तिसगढ़ राज्य के  अध्यक्ष हरिकृष्ण बिसेन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कन्हैयालाल बुआड़े, राष्ट्रीय संगठन मंत्री विदर्भ से आए इंजीनियर मुरलीधर टेंभरे, मध्यप्रदेश एवं छत्तिसगढ़ के प्रभारी एफएल बिसेन, समाज के वरिष्ठ पत्रकार एवं बैतूल जिला नवयुवक पंवार जागृति समिति के संरक्षक रामकिशोर पंवार , वरिष्ठ समाज सेवी बज्रलाल गोहिते प्रमुख वक्ताओं के रूप में सामाजिक एवं संगठनात्मक ढांचे पर अपने विचार रखे। जहां एक ओर सम्मेलन की रूप रेखा को लेकर आयोजित बैठक  के सूत्रधार एवं सम्मेलन की आयोजक बैतूल जिला क्षत्रिय पंवार समाज के अध्यक्ष एम आर देशमुख ने कार्यक्रम को लेकर अपनी रूपरेखा प्रस्तुत की वही दुसरी ओर कार्यक्रम के संचालक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कन्हैया लाल बुआड़े ने समाज की गतिविधियों एवं इतिहास पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर भारतीय सेना से निवृत कैप्टन अशोक पंवार, रामकृष्ण बुआडे सांवरी , भोजराज खवसे राठीपुर , गुलाबराव कालभोर राठीपुर ,परसराम कोड़ले भडूस , श्रीमति उषा बारंगे , गौरव पिंजारे , रामचरण गिरहारे , बैतूल बाजार नगर पालिका के पार्षद राजकुमार पंवार, अरविंद गोहते , जगनाथ पाठेकर , गुलाव राव ओंमकार , शंकरलाल हिंगवे , पूर्व जनपद सदस्य दीपक देशमुख , राजू पंवार जिलाध्यक्ष नवयुवक पंवार जागृति समिति बैतूल , श्री राजू चिकाने , ने अपने विचार एवं सुझाव रखे। आभार प्रदर्शन सुंदरलाल कडवे ने किया।  

No comments:

Post a Comment