Pages

click new

Thursday, September 20, 2012

पुलिस की मिलिभगत से शाला भवन में बिक रही अवैध शराब


पुलिस की मिलिभगत से शाला भवन में बिक रही अवैध शराब

ब्यूरो प्रमुख// गंगाधर देशमुख (मुलताई // टाइम्स ऑफ क्राइम) 
 ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:- 9753243865 
toc news internet channal


मुलताई। नगर से दुनावा मार्ग पर स्थित ग्राम चिखलीकला में शाला भवन में अवैध रूप से शराब बिक्री का आरोप गांव के कुछ असामाजिक तत्वों पर लगाते हुए इसकी शिकायत एसडीएम से की गयी है। ग्रामीणों के अनुसार पुलिस तथा आबकारी विभाग की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों को भोगना पड़ रहा है जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है। 

ग्रामीण गोलू चौधरी, सेर्वलाल, कमलेश, कैलाश, गोलू रघुवंशी, अजगर सिंह, जीतू तथा सीताराम आदि ने बताया कि गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा स्कूल भवन तथा कांजीहाऊस से अवैध रूप से शराब बेची जा रही है जिससे शराबीयों द्वारा शराब पीकर गांव मे उत्पात मचाया जा रहा है वहीं विद्यार्थियों पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है जिसकी शिकायत अनेकों बार थाने में करने के बावजूद पुलिस द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं पर कोई कार्रवाही नही करने से स्पष्ट है कि पुलिस की मिलिभगत से ही शराब बेची जा रही है जिससे अवैध शराब विक्रेताओं के हौसले बुलंद हैं एैसी स्थिती में कई बार गंभीर विवाद तथा लड़ाई झगड़े होने से ग्रामीण परेशान हैं। 

ग्रामीणों द्वारा एसडीएम से अवैध शराब बिक्री बंद कराने की मांग की गयी है। ग्रामीणों ने बताया कि इसके अलावा ग्राम में सरकारी अस्पताल की बाउंड्री के अंदर अवैध रूप से भवन का निर्माण किया जा रहा है जिससे पटवारी को भी अवगत कराया गया था लेकिन उचित कार्रवाही के अभाव में अवैध निर्माण कार्य धड़ल्ले से चालू है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में वर्षों पुराने यात्री प्रतिक्षालय में भी गांव के रसूखदारों द्वारा दुकान चलायी जा रही है जिससे यात्रियों को बाहर खड़े होकर बसों की प्रतिक्षा करना पड़ता है इस संबन्ध में सरपंच से प्रतिक्षालय की मरम्मत कर दुकानदार का कब्जा हटाने को कहा गया लेकिन सरपंच द्वारा कोई कार्रवाही नही की गयी। ग्रामीणों द्वारा संबन्धित अधिकारी से तमाम समस्याओं का निपटारा कर कार्रवाही की मांग की गयी है।

No comments:

Post a Comment