Pages

click new

Wednesday, September 5, 2012

घूसखोर लिपिक आर. के. शर्मा घूस लेते कैमरे में


 पटना कोरिया घूसखोर लिपिक आर. के. शर्मा घूस लेते कैमरे में गिरफ्त

स्थायी, अस्थायी प्रमाण पत्रों पर खुल कर करता है पैसों की मांग पटना कोरिया घूसखोर लिपिक आर. के. शर्मा घूस लेते कैमरे में गिरफ्त

संवाददाता ( टना कोरिया //टाइम्स ऑफ क्राइम)
toc news internet channal

भ्रष्ट लिपिक पर पीडि़तों ने की कार्यवाही की अनुशंसा। मंद गति से होती कार्यवाही पर लिपिक की शोषण की प्रक्रिया तेज। उप तहसील पर खुलेआम चलती है दलालों की आवाजाही।यदि आप किसी द्वार पर खड़े हैं, तो निशफिकर हो हाथ में माँग राशि की व्यवस्था रख ले, अन्यथा आप के कार्य में लगातार रूकावटों का दौर बना रहेगा, यह व्यवस्था पूर्ण रूप से कुछ बाबुओं पर चढ़ोत्तरी की व्यवस्था को दर्शाता है।


इसी तारम्तय में गत तीन माह पूर्व (लिपिको) उपत तहसील पटना जिला कोरिया के तहसीलदार प्रागंण में पीडि़त सरीफाराम पिता स्व. बैसाहू राम हरिजन ग्राम पण्डोपारा कांलरी से अपनी पुत्री के लिए अस्थायी प्रमाण पत्र व जाति प्रमाण पत्र बनवाने पटना उप तहसील के चक्कर काट रहा था,

लगभग सप्ताहों से नायाब तहसीलदार स्वास्थ्य में खराबी आने के कारण अवकाश पे थे, पूरा का पूरा उपतहसील लिपिक (बाबूओं) व सक्रिय कुछ दलालों के रहमों करम पर संचालित हो रहा था, एक दलाल के पकड़ में आकर पीडि़त सरीफाराम ने भी अपने दस्तावेजी प्रक्रिया की पूर्णता पर आयी रूकावटों की व्यथा बतायी और त्वरित काम हो जाने की व्यवस्था पर उपतहसील में पदस्थ संलगन लिपिक कर्मचारी आर. के. शर्मा के गिरफ्त में आ गया। 

दस्तावेजी समस्त प्रमाण पत्रों को पूर्ण करने के एवज में लिपिक द्वारा सात सौ रूपयों की मांग की गयी, जिस पर घबराकर पीडि़त सरीफाराम उप तहसील के बाहर आ गया, और कुछ लोगों को इस अव्यवस्था और खुलेआम भ्रष्टाचार के बारे में बताया, वर्तमान उपास्थित टाइम्स ऑफ क्राइम के प्रतिनिधि द्वारा इस लिपिक की मांग को कैमरे में कैद करने की योजना बनाई, और पीडि़त की सहायता से सफलता भी हाथ लगी, पूर्ण सौदेबाजी की वीडियों फिल्म भी तैयार हुई। 

सुनोयोजित तरीके से तत्काल विभागीय व्यवस्था को भी इसकी खबर समाचार पत्रों के माध्यम से दी गई, इसके बाद त्वरित पूर्ण शिकायत कागजी दस्तावेजों के माध्यम से प्रतिवेदन बना विभागीय उच्च व्यवस्था को सौंपी गयी जिसमें कलेक्टर कोरिया सहित जिला एस.डी.एम. जिला तहसीलदार थे, लेकिन मंद गति से होती कार्यवाही पर लगभग तीन महीनें बीत गये, वर्तमान आज भी उसी लिपिक द्वारा उपतहसील पटना में अपने शोषण व भ्रष्टाचार के कुकर्मो से पटनावासियों से खुलेआम कार्यों में पैसों की मांग करना नजर आ रहा है। या पीडि़तों में सरीफाराम सहित जयप्रकाश सिंह, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष इस्तीखार सिद्दिकी ने उपतहसील पटना में हो रहे खुलेआम भ्रष्टाचार की शिकायत कागजी प्रतिवेदन पर विभागीय उच्च व्यवस्था को की, लेकिन वर्तमान कार्यवही की गति ने भ्रष्टाचार के विरोध में उठी आवाज को निराशा के द्वार पर लाकर खड़ा कर दिया है। 

इस अव्यवस्था पर जिला तहसीलदार द्वारा आशीष सक्सेना ने बताया कि पीडि़तों से बयान लिया जा रहा है, आरोपी लिपिक को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है नोटिस का जवाब भी मिल गया है। पीडि़तों के पूर्ण बयान पर आगे की कार्यवाही की जायेगी, दोषी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जावेगा

No comments:

Post a Comment