Pages

click new

Thursday, September 27, 2012

पूजन के समय मंदिर में लगा रहता ताला


ताप्ती मंदिर में बाहर से ही दर्शन कर रहे भक्तगण


मुलताई से गंगाधर देशमुख की रिपोर्ट.... 
तहसील प्रमुख से संपर्क-97532 43865
toc news internet channal


मुलताई। जन-जन की आस्था का केन्द्र मां ताप्ती के मंदिर में पूजन के समय भी ताला लगा रहने से नगर सहित बाहर से आये श्रद्धालु तथा तीर्थयात्री मंदिर के बाहर से ही मां ताप्ती के दर्शन करते हैं तथा माता की ओटी भरने तथा पूजा अर्चना करने मंदिर खुलने का इंतजार करना पड़ता है। मंगलवार काजलतीज पर्व पर बड़ी संख्या में महिलाएॅ जब ताप्ती तट पर गौर लेने पहुॅची जिससे पूरे ताप्ती तट पर गहमा गहमी मची रही लेकिन पूजन के समय ताप्ती मंदिर में ताला लटका देखकर महिलाएॅ बाहर से ही मां ताप्ती केदर्शन कर लौटी वहीं अनेक महिलाएॅ जो मां की ओटी भरने आयी थी उन्हे मंदिर के सामने असमंजस की स्थिती में देखा गया।  
पूजन समय में मंदिर में ताला लटका होने से कई बार अन्य जिलों तथा प्रदेशोंं से आये श्रद्धालुओं को लंबा इंतजार करना पड़ता है तथा कई बार श्रद्धालु बाहर से ही पूजन करके वापिस चले जाते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मां ताप्ती मंदिर का संचालन निजी हाथों में होने से मंदिर खुलने तथा बंद करने का कोई समय नियत नही हैं जिससे प्राय: पूजन के समय मंदिर बंद रहने की स्थिती सामने आती हैं जिससे कई बार बाहरी तथा नगर के भी श्रद्धालुओं में रोष देखा गया हंै। मंगलवार बड़ी संख्या में ताप्ती तट पर पहुॅची महिलाएॅ ताप्ती मंदिर में ताला लगा होने के कारण मंदिर केे अंदर नही जा पायी।  गुरूसाहब वार्ड निवासी संगीता उमरावदे, शास्त्री वार्ड निवासी आशा सोनी, सुनंदा सोनी आदि महिलाओं ने बताया कि काजलतीज पर मां ताप्ती की ओटी भी भरी जाती हैं लेकिन जब वे ताप्ती तट पर गौर लेने पहुॅची तो ताप्ती मंदिर में ताला लगा हुआ था जिससे वे मां ताप्ती की ओटी नही भर सकीं वहीं मंदिर के अंदर जाकर पूजा अर्चना नही कर सकी। पूरे मामले में उल्लेखनीय यह है कि ताप्ती मां की कथा अथवा विशेष पूजा के लिये समय बेसमय कभी भी मंदिर खुलते देखा गया है वहीं आम श्रद्धालुओं के दर्शन के समय प्राय: मंदिर पर ताला लगा नजर आता है। 

मां ताप्ती ट्रस्ट बनाने की उठ रही मांग 

मां ताप्ती की उद्गम स्थली होने के कारण मुलताई को पवित्र नगरी का दर्जा प्राप्त हुआ हैं जिसके बाद विभिन्न प्रदेशों से भी श्रद्धालु तथा तीर्थयात्री पवित्र नगरी पहुॅच रहे हैं लेकिन मंदिर का व्यवस्थित संचालन नही होने के कारण अब मां ताप्ती मंदिर के लिये ट्रस्ट बनाने की मांग उठने लगी हंै। ताकि मंदिर का व्यवस्थित संचालन हो सकेतथा मंदिर को प्राप्त दानराशि से मंदिर का रखरखाव तथा अन्य कार्य किये जा सके। इस संबन्ध में जागरूक नागरिकों द्वारा एसडीएम जीएस मिश्रा को भी ताप्ती तट पर सरोवर की सफाई के दौरान अवगत कराया गया हंै। जागरूक नागरिकों की मांग पर एसडीएम मिश्रा द्वारा भी इस संबन्ध में विचार करने का आश्वासन दिया गया हैं। 

इनका कहना है- 
पूजन समय में मंदिर खुला रहना आवश्यक है ताकि बाहर से आये श्रद्धालु निर्विघ्र मां ताप्ती की पूजा अर्चना कर सकेंइस संबन्ध में मंदिर के पुजारी से चर्चा की जाएगी ताकिमंदिर के खुलने एवं बंद होने का समय निश्चित किया जा सके।  अनिल पंवार, मां ताप्ती सेवा समिति मुलताई।च                       


No comments:

Post a Comment