Pages

click new

Thursday, September 20, 2012

वकील वीरेन्द्र मिश्रा का महारानी लक्ष्मी बाई चौक में नंगा नाच


वकील वीरेन्द्र मिश्रा का महारानी लक्ष्मी बाई चौक में नंगा नाच

क्राइम रिपोर्टर //लखन लाल (कटनी // टाइम्स ऑफ क्राइम) 

क्राइम रिपोर्टर से संपर्क- 7509261794

toc news internet channal

कटनी. कचहरी चौराहा के पास करीब 8 बजे के आस-पास तिलक कॉलेज के पूर्व छात्र नेता, पूर्व पार्षद, वर्तमान में पेशे से वकील वीरेन्द्र मिश्रा महारानी लक्ष्मी बाई चौक में नंगा नाच किया तथा लोग सिर्फ  तमाशा देखते रहे।  एक होटल में घुस कर तोड़-फोड़ की और जाते-जाते दो लोगों को अपनी कार से टक्कर मार कर घायल कर दिया। पुलिस ने घायलों की शिकायत पर एक्सीडंैट के दो मामले दर्ज किये। पुलिस अपनी ओर से नंगे वकील के खिलाफ निर्वस्त्र होकर उपद्रव करने आरोप में भी कार्यवाही कर रही है।  पुलिस के अनुसार वीरेन्द्र मिश्रा ने निर्वस्त्र होकर काफी देर तक चौराहे पर हंगामा करते-करते नंगे वकील ने इंद्रपैलेस होटल में जा घुसा तथा होटल के मैनेजर से जबरन बीड़ी मांगी बीड़ी न देने पर निर्वस्त्र वकील इस बात से नाराज होटल मैनेजर समीम खॉ से उलझ गया जबकि पेशेे से वकील पूर्ण तरह से निर्वस्त्र था जिससे होटल के अन्दर हडक़ंप की स्थिती निर्मीत हो गई। कर्मचारी ने झापड़ मारकर नंगे वकील को होटल सेभगाया तो निर्वस्त्र वकील ने गुस्से में होटल के कॉचदार दरवाजे में लात मारकर तोड़ दिया। इस घटना की खबर जैसे ही अन्य वकीलों को मिली तुरन्त पहुचने के बाद निर्वस्त्र वकील को उसी की गाड़ी में बैठा कर भगा दिया। तेज गति से कार चलाते हुये दो लोगों को टक्कर मार दी। होटल संचालक ने इस सम्बंध में पुलिस को सूचना तो दी लेकिन शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस अधिक्षक राजेश हिंगणकर ने आरोपी पूर्व पाषर्द वर्तमान में वकील वीरेन्द्र मिश्रा शायद नशे की हालत में था। उसका इस तरह सरे आम निर्वस्त्र होकर हंगामा करना अशोभनीय है। पुलिस ने घायल लोगों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। इसके अलावा निर्वस्त्र होकर अशांति फैलाने के आरोप में भी पुलिस एक्ट के तहत पुलिस की ओर से वीरेन्द्र मिश्रा के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।  

रिक्शा चालक एवं वाइक चालक को मारी टक्कर 

निर्वस्त्र वकील को उसके ही साथी ने जब घटना स्थल से भगाया तो निर्वस्त्र वकील ने अपनी कार क्रं. एमपी 21-ई 1021 से मोहन टाकीज के पास एक रिक्शा चालक को टक्कर मारी जिससे रिक्शा चालक का पैर फैक्चर हो गया उसके थोड़ी ही दूरी पर एक वाइक सवार आर्दश कालोनी निवासी कौशल कुमार गुप्ता को टक्कर मार दी दोनों की शिकायत पर पुलिस ने मोटर व्हिकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।  

कचहरी प्रागंण में रात के समय होती है दारूखोरी 

कचहरी का काम समाप्त होते ही कचहरी प्रांगण में अवारा तत्वों एवं दारूखोरों का जमघट लग जाता है। तथा रात के समय यहां लोग इत्मिनान से दारूखोरी एवं जुआ खेलते नजर आ जायेगें इन अवारा तत्वों को कचहरी से सुरक्षित जगह समझ आती है।

No comments:

Post a Comment