Pages

click new

Monday, October 1, 2012

जनसंवेदना, वरिष्ठ जनों के साथ श्रद्धा दिवस


एक शाम वरिष्ठ जनों के साथ श्रद्धा दिवस 2 अक्टूबर को आयोजन
toc news internet channal

भोपाल । श्रद्धा पर्व पर 2 अक्टूबर को जनसंवेदना एवं अपना घर के संयुक्त प्रयास से ‘‘एक शाम वरिष्ठ जनों के साथ’’ का आयोजन किया जा रहा हैं।
इस आयोजन में शहर के संचालित वृद्धाश्रम एवं शहर के कई क्षेत्रों के संगठित संगठनों के वरिष्ठ जनों को आमंत्रित किया गया हैं। श्रद्धा पर्व पर जबकि पहला मौका है कि पितृपक्षों में यह पर्व पड़ रहा हैं इस पर्व में वरिष्ठजनों के बीच पहुचकर उनके खुशहाल भरे जीवन की कामना करते हुए अधिक से अधिक संस्था में सम्मिलित हो जो वरिष्ठ जन आश्रमों में रह रहे है एवं शहर के कई क्षेत्रों के संगठित संगठनों के वरिष्ठ जनों की सेवाओ के लिए डे केयर सेन्टर प्रारम्भ किया जा रहा है। इसके साथ ही जनसंवेदना सेवा केन्द्र पर शीघ्र ही फिजियोथैरापी सेन्टर एवं स्वयं को क्रियाशील रखने के लिए योग सेवा केन्द्र शरू किया जा रहा हैं।

यह (वृद्धजन मिलन समारोह) श्रद्धा दिवस 2 अक्टूबर मंगलवार को अपरान्ह् 3 बजे से 6 बजे संायकाल जनसंवेदना (मानव सेवा में समर्पित संस्था) के जेल घाटी जहाॅगीराबाद स्थित सेवा केन्द्र पर आयोजित किया गया हैं। श्रद्धा दिवस पर निराश्रित, बेसहारा एवं लावारिस लोगों को वस्त्र एवं भोजन वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर मनोरंजन, भजन संध्या,सामान्य ज्ञान समाज के लिए जिए और समाज के बीच अपने अनुभवों का उपयोग करे। कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य दशा, दिशा समाधान एवं संकल्प हैं। वरिष्ठजन अपनी प्रतिभा को सबके बीच बैठकर बताएंगे। कार्यक्रम में ‘‘स्वरूचि स्वल्पाहार’’ का आयोजन भी रखा गया हैं। पत्रकारवार्ता में माधुरी मिश्रा, रामबाबू शर्मा, बी.एन.मिश्रा, राधेश्याम अग्रवाल, सीमा कुषवाह, रूबी यादव, भाग्याश्री, मीना नामदेव,क. एल.यादव, रामकिशोर मालवीय, प्रमिला कुमार पदाधिकारीगण एवं परिवारजन उपस्थित थें।

संस्था द्वारा वरिष्ठजनों के लिए वाहन की सुविधा उपलब्ध की जायेगी। भोजन वितरण, वस्त्र वितरण एवं अन्तिम संस्कार के लिए हेल्पलाईन नंबर-2576007 एवं 9826013975 पर सम्पर्क कर सकते है।

No comments:

Post a Comment