toc news internet channal
आज भोपाल में जन सवेंदना और अपना घर संस्था ने वरिष्टजनो का सम्मान कर एक अनोखा कार्यक्रम किया. इस कार्यक्रम में अनेक समुदाय के वरिष्टजन शामिल थे. वरिष्टजनो को आने वाली कठिनाईयो के समाधान के साथ, नैतिक शिक्षा की बात भी कही गयी. इस सम्मान समारोह में वरिष्टजनो के लिए केंद्र सरकार द्वारा बनाये गए कानून को बताया गया. वही वरिष्ट अधिवक्ता श्री साहू ने सभी वरिष्ट पीडितो की सहायता करने का अपना संकल्प दुहराया. मेरे विचार से आज से हम जिस वातावरण में जी रहे है. इस वातावरण को यदि संस्कारित करने का उपक्रम चलाते है,तब निश्चित रूप से इस कानून की कोई महता नहीं रहेगी. जनसवेंदना और अपना घर को, समाज के लिए नैतिक शिक्षा के दरवाजे खोलने पर विचार करना चाहिए. इससे वरिष्ट जनो के प्रति श्रध्दा तो बढेगी ही, अपितु समाज का दूषित वातावरण भी समाप्त होगा. यह एक अनोखा कार्य होगा जिसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
No comments:
Post a Comment