Pages

click new

Sunday, October 21, 2012

केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अन्ना समर्थकों का हंगामा


toc news internet channal


गाजियाबाद।। सोशल ऐक्टिविस्ट से राजनेता बने केजरीवाल को उस वक्त अजीब हालात का सामना करना पड़ा, जब उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अन्ना समर्थकों ने हंगामा कर दिया। अन्ना की सहयोगी एनी कोहली के नेतृत्व में पहुंचे अन्ना समर्थकों ने टीम केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी भी की। हाथों में बैनर लिए अन्ना समर्थक मांग कर रहे थे कि केजरीवाल को अन्ना के आंदोलन के दौरान मिले चंदे का हिसाब देना चाहिए। इस दौरान केजरीवाल और अन्ना के समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।

रविवार को केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुछ लोगों ने प्रशांत भूषण और अंजलि दमानिया के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। अन्ना के आंदोलन का हिस्सा रहीं एनी कोहली ने केजरीवाल से सीधे सवाल पूछा कि वह अपनी पहचान बताएं। उन्होंने केजरीवाल से पूछा कि वह राजनेता हैं या क्रांतिकारी। इस पर केजरीवाल ने कहा कि हम राजनीतिक क्रांतिकारी हैं। इस पर कोहली ने कहा कि केजरीवाल खुद को क्रांतिकारी नहीं कह सकते, क्योंकि वह वोटों की भीख मांग रहे हैं। इस पर केजरीवाल ने कहा, 'चुनाव लड़ना गलत नहीं है। बी. आर. आंबेडकर, लाल बहादुर शास्त्री और सरदार पटेल ने भी चुनाव लड़ा था।'

इस दौरान केजरीवाल के विरोध में भी नारे लगाए जा रहे थे। केजरीवाल और अन्ना समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। अन्ना समर्थकों ने हाथ में कुछ बैनर लिए थे, जिनमें स्लोगन लिखे हुए थे। अन्ना समर्थक मांग कर रहे थे कि अन्ना के आंदोलन के दौरान मिले चंदे का हिसाब दिया जाए। इसके साथ ही अंजलि दमानिया और प्रशांत भूषण के खिलाफ भी नारेबाजी की गई। कुछ देर तक केजरीवाल ने सवालों का जवाब दिया, लेकिन इसके बाद वह चुपचाप चले गए।

वहीं, एनी कोहली के बारे में केजरीवाल का कहना है कि मैंने उन्हें कभी देखा ही नहीं। उन्होंने कहा, 'मैं पहली बार उनका चेहरा देख रहा हूं। मैं उनसे परिचित नहीं हूं। मैं उनसे बात करना चाहता था, लेकिन मुझे समझ नहीं आया कि वह क्या कहना चाहती थीं।' कोहली के सवालों के जवाब न देने पर केजरीवाल ने कहा कि सवाल कुछ थे ही नहीं। अगर सवाल समझ में आते, तो उनका जवाब भी दिया जाता। उधर एनी कोहली का कहना है कि केजरीवाल ने अन्ना को धोखा दिया है और वह खुद आंदोलन से अलग हुए हैं। ऐसे में उन्हें जनता के सवालों के जवाब देने चाहिए।

No comments:

Post a Comment