Present by : toc news internet channal
इंदौर। इंदौर प्रेस क्लब ने मध्यप्रदेश जनसंपर्क संचालनालय द्वारा प्रतिवर्ष जारी किए जाने वाले अधिमान्यता परिचय-पत्र दो वर्षो की अवधि के लिए बनाए जाने की मांग की है।
इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल एवं महासचिव अरविंद खारीवाल ने बताया कि जनसंपर्क संचालनालय, मध्यप्रदेश शासन द्वारा अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को परिचय-पत्र जारी किए जाते हैं। जनसंपर्क संचालनालय द्वारा प्रतिवर्ष इन परिचय-पत्रों का नवीनीकरण किया जाता है। दिसम्बर माह में पूरे प्रदेश के पत्रकार या तो जिला कार्यालय या फिर संचालनालय में नवीनीकरण की औपचारिकताएं पूर्ण कर आवेदन पत्र के साथ परिचय-पत्र जमा कराते हैं। तमाम प्रयासों के बावजूद भी फरवरी और मार्च माह तक नवीनीकरण का कार्य चलता रहता है।
इंदौर प्रेस क्लब ने इस संदर्भ में जनसंपर्क मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा एवं जनसंपर्वâ आयुक्त राकेश श्रीवास्तव से आग्रह किया है कि यदि जनसंपर्क संचालनालय परिचय-पत्र की अवधि एक वर्ष से बढ़ाकर दो वर्ष कर दे तो अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार और संचालनालय दोनों के लिए सुविधाजनक रहेगा। आगामी दिसम्बर माह से परिचय-पत्र नवीनीकरण का कार्य आरंभ होना है यदि इस संदर्भ में त्वरित निर्णय लिया जाए तो यह व्यवस्था इसी वर्ष से आरंभ हो सकती है।
No comments:
Post a Comment