Pages

click new

Sunday, October 21, 2012

रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

toc news internet channal


रायपुर । एंटी करप्शन व्यूरों ने आज डोंगरगढ में कार्यवाही करते हुए एक और पटवारी को खसरा बी.1 एवं फार्म 16 की नकल देने की एवज में रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसीबी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एन्टी करप्शन व्यूरों रायपुर की टीम ने डोंगरगढ़ में कार्यवाही करते हुए देवी प्रसाद सहारे पिता एसएस सहारे (#0) पटवारी हल्का नंबर-1 ग्राम घोटिया तहसील डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव को पीड़ित पक्ष से 4000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

मामलें में प्रार्थी प्रार्थी गणपतराम मंडावी निवासी ग्राम बरनराखुर्द ग्राम-पोस्ट घोटिया, डोंगरगढ़ ने एसीबी रायपुर में शिकायत प्रस्तुत की कि उसकी ग्राम बारनाराखुर्द में 2.24 एकड़ कृषिभूमि हैं। वह उक्त जमीन को अपने पड़ोसी गांव उदरीछापड़ निवासी कुशीराम को बेचना चाहता हैं। इस हेतु उसे कृषिभूमि का खसरा बी. 1 एवं फार्म नंबर 16 की नकल की आवश्यकता थी। उसने उक्त दस्तावेजों की प्रदाय करने हेतु लगभग 25 दिन पूर्व आरोपी पटवारी देवी प्रसाद सहारे से संपर्क किया। जिस पर पटवारी ने बी.1 एवं फार्म नंबर 16 की नकल प्रदाय करने के एवज में 5 हजार रुपये रिश्वत की मांग की और उसी समय 1000 रुपये ले लिया तथा शेष राशि 4 हजार रुपये लेकर आज बुलाया। एसीबी ने मामलें को गंभीरता से लेते हुए शिकायत का सत्यापन कराया। पटवारी ने पीड़ित को आज अपने निवास केदारवाड़ी डोंगरगढ़ में बुलाया। 

एसीबी की टीम ने विधिवत् ट्रेप आयोजित कर उसके निवास केदारवाड़ी डोंगरगढ़ पहुंची। पीड़ित को उसके पास भेजा गया। जैसे ही पटवारी ने उससे शेष रिश्वती धनराशि 4 हजार रुपये प्राप्त कर अपनी पहनी हुई बरमुड़ा की बायीं जेब में रख लिया उसी दौरान टीम ने दबिश देकर उसे रंगेहाथ धरदबोचा। टीम ने रिश्वत की राशि बरामद कर ज?त की। फिलहाल उसके खिलाफ धारा 7, 1#(1)डी, 1#(2) पीसीएक्ट 1988 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। उक्त ट्रेप कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक डीएस नेगी, निरीक्षक जेरोल लकरा, आरक्षक रामप्रवेश मिश्रा, आरक्षक घनश्याम ठाकूर, संतोष सैनिक और वाहन चालक बीरबल आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment