Pages

click new

Sunday, October 7, 2012

नौगॉव रामलीला मण्डल पत्रकारों का सम्मान करेगा


नौगॉव रामलीला मण्डल पत्रकारों का सम्मान करेगा 
      ----------------संतोष गंगेले की खबर------------------------
        toc news internet channal नौगॉव (छतरपुर ) नगर नौगॉव का 108 साल पुराना रामलीला मंच इस साल हिन्दू पंचाग के अनुसार 14 अक्टूवर 2012 से भगवान श्री राम की लीलाओं का मंचन करने जा रहा है ।  भगवान श्री राम के जन्म से लेकर श्री राम बनवास व श्री राम रावण युध्द के बाद भरत मिलाप व राज गद्दी की लीलाओं का चित्रण होगा .

        नगर नौगॉव के श्री राम लीला मण्डल के मीडिया पभारी श्री राजीव तिवारी व्दारा गत दिवस समिति के अध्यक्ष श्री बिनोद मेहरोत्रा बंजरंग निवास पर बुलाई गई पत्रकारवार्ता में बताया गया कि नौगॉव नगर की श्री राम लीला मैसूर की राम लीला की तरह ही इस साल प्रदर्षन हो रही है ।  भगवान श्री राम लीला के जीवन व चरित्र पर आधारित इस लीला14 अक्टूवर 2012 को भगवान के मुकुट पूजन के साथ लीला का ष्षुभारम्भ होगा जिसका प्रमुख आयोजन दषहरा  बिजय दषमी के दिन 24 अक्टूवर को श्री राम व रावण युध्द की लीला का मंचन रामलीला  हायर सेकेण्ड्री स्कूल खेल मैदान पर होगी जिसमें नौगॉव नगर व आस पास के लगभग 25 हजार से अधिक नागरिक इस आयोजन को देखने केलिए उपस्थित होते है । 

         श्री राम लीला मण्डल समिति के  सम्मानित सदस्य श्री दयाराम जी मिश्र ने पत्रकारों को जानकारी देते हुये बताया कि इस राम लीला मण्डल का संचालन सन् 1904 में  श्री गोविन्द दास जी मेहरोत्रा ने एक नाटक के रूपमें भगवान की लीलाओं का मंचन ष्षुरू किया था जो बाद श्री राम लीला समिति में बदल गई जिसका संचालन 1905 से 1917 तक किया गया, श्री गोविन्द दास जी के निधन के बाद उनके पुत्र श्री बलभद्र दास जी राव साहब ने अपने पिता के पदचिन्हो पर चलने हुये इस धार्मिक सांस्कृतिक आयोजन की बाग डोर सम्भालते हुये 1952 श्रीराम लीला का संचालन करवाया जिसका पूरा खर्च मुन्ना लाल एण्ड संस नोगॉव ने उठाया श्री राव साहब के निधन के बाद इस संस्था का प्रभार श्री अमर नाथ जी मेहरोत्रा उर्फ घिस्सू भईया ने जैसे ही सम्भाला इस संस्था को आम जनता को ष्षामिल करने का बिचार किया तथा इसका पंजीयन कराया जिसमें 5 सदस्यीय कमेटी गठित की गई जिसमें कलयाण दास अग्रवाल,  राम प्रसाद जी अग्रवाल , मन्नी भईया , मुन्नी बजाज , दयाराम मिश्रा को संचालन समिति में रखा गया अन्य नगर के सदस्यो को आम सदस्य बनाया गया इस । श्रीराम लीला समिति केलिए मुन्ना लाल एण्डसंस कंपनी नोगॉव ने अपनी पेतृक संपत्ति भी दान की जिसका मंच 1980 में बना । सन् 1995 तक श्री अमर नाथ मेहरोत्रा ने श्रीराम लीला मण्डल के अध्यक्ष रहते हुये अनेक सामाजिक कार्य भी कराये । उनके निधन के बाद इस संस्था के चुनाव कराये गये जिसमें श्री कमल मेहरोत्रा को अध्यक्ष बनाया गया जो सन् 2008 तक रहे उनके निधन के बाद उनके चचेले भाई श्री बिनोद मेहरोत्रा जो बर्तमान अध्यक्ष है ने इस समिति का संचालन किया । 

           नौगॉव राम लीला मण्डल के व्दारा नगर व क्षेत्र के लोगों को भगवान श्री राम के जीवन व चरित्र पर आधारित लीलाओं के माध्यम से भारतीय संस्कृति व संस्कार देती है तथा आम जनता को धर्म व भक्ति को लेकर प्रेरित करती है । इस धार्मिक सांस्कृति आयोजन में नगर व क्षेत्र के सैकड़ों लोग लीलाओं में पात्र बनते है । इस राम लीला मण्डल समिति के व्दारा नगर की दुर्गा प्रतिमाओं में आकर्षण व मर्यादाओं को ध्यान रखने बाली समिति को मंच पर सम्मानित करती आ रही है । इस आयोजन में नगर के सामजिक कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित करती है इस साल समिति ने निर्णय लिया है कि नौगॉव नगर के ऐसे पत्रकारों को सम्मानित करेगी तो श्री राम लीला समिति के आयोजन के समाचारों का लगातार प्रकाषन करेगें तथा श्री राम लीला के समाचारों का प्रचार प्रसार करेगें ।  यह सम्मान बिजयादवमी के दिन मंच पर दिया जावेगा । इस पत्रकारवार्ता में श्रीराम लीला समिति के ्रपमुख श्री दयाराम मिश्रा, बिनोद मेहरोत्रा, नाथूराम दुवे , राजेन्द्र पटैरिया, संजीव तिवारी, श्रीराम दुवे, देवीदीन दुवे,पकंज पाण्ड ,राजीव तिवारी प्रमुख रूपसे उपस्थित रहे । आमंत्रित पत्रकारों को समिति अध्यक्ष श्री बिनोद मेहरोत्रा ने अपने निवास पर उत्तम स्वल्पाहार का आयोजन कराया तथा पत्रकारों के प्रति आभार प्रदर्षन किया । 

No comments:

Post a Comment