Pages

click new

Wednesday, October 3, 2012

फर्जी झोलाछाप डॉक्टर ने किया अंशुल के जीवन से खिलवाड़


फर्जी झोलाछाप डॉक्टर ने किया अंशुल के जीवन से खिलवाड़

इंजेक्शन लगाने से शरीर में फैला संक्रमण, जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान बालक ने तोड़ा दम


सिहोरा से उदयसिंह पटेल की रिपोर्ट....  
( टाइम्स ऑफ क्राइम) 
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:-93298 48072
toc news internet channal

फर्जी डॉक्टर विजय पटेल
सिहोरा. उल्लेखनीय हैं कि फर्जी डॉक्टर द्वारा लगाये गये इंजेक्शन से विगत सप्ताह शनिवार को दस वर्षीय अंशुल नामक बालक की मौत हो गई। इंजेक्शन से बालक के पूरे शरीर में रिएक्शन हो गया था। अत: गंभीर हालत में परिजन उसे विक्टोरिया चिकित्सालय ले गये और भर्ती कराया। भर्ती होने के डेढ़ घंटे बाद बालक ने दम तोड़ दिया।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार पनागर के समीप ग्राम केवलारी निवासी अंशुल उर्फ मोहित मिश्री (10 वर्ष) घर में खेलते हुए गिर गया था। विगत 21 सितम्बर को उसके परिजन पनागर के डॉक्टर आनंद अजित जैने के दवाखाना इलाज के लिये ले गये। डॉक्टर जैन ने जांच के बाद हाथ की हड्डी टूटने की बात कहीं और बालक के हाथ में प्लास्टर बाँध कर एक इंजेक्शन लगाया मालुम हो कि इंजेक्शन लगाने के बाद पीडि़त बालक की हालत और बिगड़ गई और उसके शरीर में फफोले निकल आये। अत: बालक के परिजन दूसरे दिन उसे विक्टोरिया अîस्पताल लेकर गये और पीडि़त बालक को वार्ड क्रमांक 2 में भर्ती किया किन्तु अंशुल का दुर्भाग्य हैं कि डेढ़़ घंटे बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।  बताया जा रहा हैं कि पनागर में जिस डॉक्टर ने अंशुल का इलाज किया था। उस डॉक्टर के पास डॉक्टरी की कोई डिग्री नहीं हैं। अत: फर्जी डॉक्टर जैन के अनुभवहीन इलाज से अंशुल की मौत हो गई। 

उल्लेखनीय हैं कि इसी तर्ज पर अनुभवहीन झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार इन दिनो दिन बढ़ती जा रही हैं। शहर तथा गांव-गांव में फर्जी डॉक्टरों की दुकाने चल रही हैं और जिला प्रशासन मूक दर्शक बना देख रहा हैं और यही कारण हैं कि इन डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाहीं न होने फर्जी तथा झोलाछाप डॉक्टरों की शिकायत पर टाइम्स ऑफ क्राइम की टीम ने पोंडी-पोड़ा एवं लमकना गांव का सर्वे किया सर्वप्रथम ग्राम पोंड़ी के डॉक्टर विजय पटेल की दवाखाना पहुंचकर हमारे एलर्ट रिपोर्टर विवेक उरमलिया ने डॉ. विजय पटेल से डॉक्टरी डिग्री तथा क्लीनिक के रजिस्ट्रेशन के संदर्भ में पूछताछ की तब डॉ. विजय पटेल ने बताया की उसके पास डॉक्टरी की कोई डिग्री नहीं हैं और न ही उसने अपने क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन कराया केवल वह अपने अनुभव तथ मरीज से पूछकर उनका इलाज करते हैं।  

अत: फर्जी झोलाछाप फर्जी झोलाछाप डॉक्टर विजय पटेल ने स्वयं बताया की पोंड़ी-पोंड़ा में बिना डिग्री के कई लोग डॉक्टरी कर रहे हैं और इसी आधार पर वह भी डॉक्टरी कर रहा हैं। अत: पीडि़त जनता ने (यमराज के रूप में डॉक्टरी कर रहे) फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ सक्त कार्रवाई करने की मांग जिला प्रशासन से की हैं।

No comments:

Post a Comment