Pages

click new

Tuesday, October 23, 2012

कन्या शाला परिसर में पालकों ने मचाया हंगामा

अभद्रता करने वाले शिक्षक पर कार्रवाही का आश्वासन
ब्यूरो प्रमुख// गंगाधर देशमुख  (मुलताई // टाइम्स ऑफ क्राइम) 
  ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:- 9753243865
toc news internet channal


मुलताई. कन्या शाला में शिक्षक सहित प्राचार्य द्वारा छात्राओं से अपशब्द एवं अभद्रता करने की एसडीएम से शिकायत के बाद कन्या शाला में छात्राओं के पालकों द्वारा शुकवार जमकर हंगामा मचाया गया इस दौरान शिक्षा सभापति जगदीश कोड़ले, कांग्रेस नेता हॉजी शमीम खान, महिला कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजरानी परिहार, ब्लाक अध्यक्ष निरजा लोधी, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला, पार्षद बंधू बारंगे आदि भी उपस्थित थे। पालकों तथा पदाधिकारियों द्वारा शाला में बिगड़ती व्यवस्थाओं तथा शिक्षकों द्वारा ट्यूशन केलिये दबाव बनाने को लेकर प्राचार्य एम के पाटिल से शिकायत करते हुए अभद्रता करने वाले शिक्षक पर कार्रवाही की मांग की जिस पर प्राचार्य ने नियमानुसार कार्रवाही करने का पालकों को आश्वासन दिया। शिक्षा समिति सभापति जगदीश कोड़ले ने बताया कि संस्था प्राचार्य की बीते कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि वे छात्राओं से अभद्र व्यवहार करते हैं वहीं कक्षा 11 वीं के शिक्षक पी सिंग द्वारा आएं दिनों छात्राओं को उनके घर पर कोचिंग आने केलिए परेशान करते रहते हैं। पालकों द्वारा बताया गया किकन्या शाला में ऐसा पहली बार हुआ हंै कि शिक्षकों के दुव्र्यवहार से आहत छात्राओं को शिकायत करने शाला के बाहर निकलना पड़ा जो कन्या शाला की प्रतिष्ठा पर दाग हैं। पूर्व में  प्राचार्य एस.के. परसाई के कार्यकाल में कभी भी छात्राओं को परेशान नही होना पड़ा और ना ही शिकवा शिकायत हुई। लेकिन वर्तमान में शाला में शिक्षकों पर कोई अनुशासन नही होने से छात्राएॅ परेशान हो रही हैं वहीं शिक्षक शिक्षिकाए लापरवाह बने हुए हैं। हाजी शमीम खान एवं राजरानी परिहार ने कहा कि शिक्षकों द्वारा ट्यूशन को व्यवसाय बना लिया गया हंै तथा इसके लिये निर्धन छात्राओं पर भी दबाव बनाना यह गलत है जिसका वे विरोध करेगेे। 

सुबह पांच बजे से प्रारंभ हो जाती हैं ट्यूशन 
नगर में ट्यूशन तथा कोचिंग का आलम यह हंै कि अल सुबह पांच बजे से ही शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा ट्यूशन प्रारंभ कर दी जाती हैं तथा सुबह 10 बजे तक ली जाती हंै वहीं शाम पांच बजे से भी ट्यूशन का सिलसिला प्रारंभ हो जाता हंै जो रात्रि तक चलता रहता हैं ऐसी स्थिती में शाला में अध्ययन कराने के लिये शिक्षकों में ऊर्जा ही नहीं रहती इसीलिये शाला में मात्र अध्ययन कराने की औपचारिता पूर्ण की जाती हंै लेकिन इसके बावजूद शाला प्रबंधन द्वारा शिक्षकों पर कोई कार्रवाही नहीं की जाती। 

मामले को लेकर एबीवीपी ने की शिकायत 

शाला में शिक्षकों द्वारा छात्राओं से अभद्रता तथा शिक्षा केव्यवसायिकरण के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा एसडीएम जीएस मिश्रा को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें एबीवीपी के निखिल जैन, अमन शुक्ला, संचय परते सहित अन्य छात्रों ने बताया कि शासकीय शिक्षकों द्वारा छात्राओं पर ट्यूशन आने के लिये दबाव बनाया जाता हैं तथा फेल करने की धमकी दी जाती हैं इसलिये शासकीय शिक्षकों द्वारा की जाने वाली कोचिंग एवं ट्यूशन बंद करायी जाए। 

इनका कहना हैं- 
शिक्षक से उक्त प्रकरण में जवाब मांगा जाएगा तथा नियमानुसार कार्रवाही की जाएगी तथा भविष्य में शाला में ऐसी स्थिती नही बने इसका प्रयास किया जाएगा।
एमके पाटिल प्राचार्य शा.कन्या उच्च. शाला मुलताई।                    

No comments:

Post a Comment