Pages

click new

Thursday, October 25, 2012

IANT ठग कम्पनी का खुलासा


 IANT ठग कम्पनी का खुलासा
toc news internet channal
देश के बड़े शहरों को ठगी का अड्डा बना मासूम लोगों को ठगने के अलग-अलग अंदाज रखने वाली कम्पनियों का समय-समय पर खुलासा तो हुआ है किन्तु खुलासा तब हो पाता है जब लोग लूट-पीट कर मायूस हो जाते है। नामी गिरामी बड़े-बड़े समाचार पत्रों में विज्ञापन छपवा कर अपनी ठगी का रास्ता तैयार करती है ये कम्पनियां। ऐसा ही एक विज्ञापन IANT (INSTITUTE OF ADVANCE NETWORK TECHNOLOGY) कम्पनी ने ( ए डिवीजन आफ खैरानी ग्रुप कम्पनीज) एक बड़े समाचार पत्र में छपवा कर शिक्षा के क्षेत्र में ठगी की अपनी शतरंजी बिसात बिछा दी है। यदि समय रहते प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो कुछ ही महीनों में ठगी की वारदातों में एक और कड़ी जुड़ जाएंगी।

भोपाल सोमवार 25 जून को एक बड़े समाचार पत्र में दो पृष्ठ का (टाइटल पृष्ठ के ऊपर अलग से) दो लाख का विज्ञापन का प्रकाशित करवाया गया। दावा किया गया ‘‘लीडर को चुनो लीडर बनो’’।

इस विज्ञापन की खासियत यह है के पृष्ठभूमि शतरंज की बिसात में बादशाह की अंदाज में छपा था। इंस्टीयूट आफ एडवांस नेटवर्क टैक्रालॉजी जो कम्प्यूटर एजूकेशन में अपने आपको 150-9001-2008 द्वारा प्रमाणित संस्था बताती है और हिन्दुस्तान में सौ से ज्यादा केन्द्र होने का दावा ठोकती है। इस कम्पनी के आकर्षक दावे के शब्दों की बानगी देखिये क्या आप कक्षा 10-12वीं वास/ फेल या कालेज और अन्य विद्यार्थी है्?? तो IANT के साथ पाइये ... हार्डवेयर, नेटवर्किग, साफ्टवेयर इंजीनियर बनने का सुनहरा मौका IANT शाखा में आज ही सम्पर्क करे और पाये मुफ्त मार्गदर्शक पुस्तिकाऔर स्टूडेंट किट। आज ही एडमीशन लें और स्पोकन इंगलिंश का बुक सेट और ऑडियों-वीडियों सी.डी. मुफ्त पाये। आज ही एडमीशन ले और लेपटॉप बैग मुफ्त पाइये। फ्री टेबलेट, कम्प्यूटर फ्री नेटबुक फ्री।

सबसे कड़ा दावा जो इस कम्पनी ने अपने आकर्षक विज्ञापन में किया है वो है कि IANT साथ किजीये हार्डवेयर नेटवर्किग व साफ्टवेयर का कोई भी कोर्स और वार्षिक वेतन 78000 से रूपये 4,60,000 कमाइये। इतना ही नहीं 100 प्रतिशत की जाब की गारंटी का भी वादा किया है। कम्पनी को पिछले बारह वर्षो से इस क्षेत्र में अग्रणी बताते हुए जाबा गारंटी का दावा लिखित में देने का वादा।

अपने आपको को नम्बर वन हार्डवेयर नेटवर्किग व साफ्टवेयर ट्रेनिंग इन्स्टीयूट नम्बर वन इन्फस्ट्रकचर नम्बर वन क्वालिटी एजूकेशन, वल्र्ड क्लास फैकल्टी का दावा यह कम्पनी एम.पी. नगर जोन-2 के कल्पतरू इमारत के पिछवाड़े की और चौथी मंजिल के दो कमरों में संस्थान खोल कर रही है। जाब गारंटी के लिये भारत के एक मात्र जाब पोर्टल www.iantindia.com http://www.iantindia.com/ के साथ टाईअप होने का दावा भी ठोक रही है। कम्पनी ने दावे तो और भी अनेकों किये है जैसे भारत में सबसे ज्यादा आई.टी. सम्बंध कम फीस में ज्यादा लाभ और कम्प्यूटर तो है भी एक महत्वपूर्ण दावा यह है कि सबसीडी भी कम्पनी देती है किसानों के लिये 28' सरकारी कर्मचारियों के लिए 22' तथा सामान्य श्रेणी के लिये भी सबसीडी देने का दावा ठोका गया है किन्तु कितना यह खुलासा नहीं किया गया है।
Click to Download

आकर्षक दावों और वादों के साथ कम्पनी ने अपनी शतरंजी बिसात राजधानी एवं इंदौर शहर में बिछा दी है। अब आकर्र्षक चारा देखकर लोग भी फंसने लगे है। जो बातें या सामग्री एडमीशन के समय मुफ्त में देने की बात कहीं गई थी वह भी जरा एडमीशन लेने वालो से पूछों झुठी निकली। फीस इन्स्ट्रक्यर के बारे में कोई चाट नहीं है। हां एडमीशन लेना है तो फीस बताई जाती है। पचपन हजार वार्षिक से लेकर दो लाख रूपये की फीस है। दर्जन भर से ज्यादा कम्पनी स्टे टाई-अप का दावा कम्पनी करती है। 
You might also like:

No comments:

Post a Comment