Pages

click new

Saturday, November 17, 2012

बेवकूफी की डिग्री रखते हैं दिग्विजय: रविशंकर


बुद्धिमत्ता की नहीं बेवकूफी की डिग्री रखते हैं दिग्विजय: रविशंकर

 toc news internet channal

नागपुर। जैसे-जैसे 2014 लोकसभा चुनाव के दिन कम हो रहे हैं वैसे वैसे बयानबाजी का दौर बढ़ता जा रहा है। अधिकतर सभी नेताओं के मुख से विपक्षियों के लिए कटु बयान निकल रहें हैं। इन्ही बयानबाजी के बीच में अब की आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर शास्त्री ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के खिलाफ बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि दिविजय के पास बुद्धिमत्ता की नहीं बल्कि बेवकूफी की डिग्री है|

गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह ने कुछ दिन पहले भ्रष्टाचार की लड़ाई राजनीति के माध्यम से लड़ने की नयी मुहीम छेड़ने वाले अरविन्द केजरीवाल की तुलना राखी सावंत से की थी। जिसके बाद राखी सावंत ने दिग्विजय के इस बयान के कारण कहा था कि दिग्विजय शेठिया गए हैं और उन पर मानहानि का मुकदमा करने की धमकी दी थी और अब दिग्विजय के इस बयान के कारण आध्यात्मिक गुरु ने दिग्विजय को बेवकूफ कहा है।

राजनीतिक और उद्योगपतियों समेत बड़ी हस्तियों पर आरोप लगाने की वजह से अरविंद केजरीवाल अपने पुराने साथियों से आलोचना झेल रहे हैं| ऐसे में आर्ट ऑफ लिविंग के श्री श्री रविशंकर ने केजरीवाल का बचाव किया है|

नागपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आध्यात्मिक गुरु ने यह व्यक्तव्य दिया। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में यह भी कहा कि जिस तरह से दिग्विजय सिंह के हमेशा बयान आते है उसे देखकर लगता है कि अपने अज्ञानता का प्रदर्शन करने का सबको अधिकार है। आध्यात्मिक गुरु ने जहां दिग्विजय को बेवकूफ की संज्ञा से नवाजा वहीँ केजरीवाल की तारीफों का पुल बांधते हुए कहा कि मैं उनके साथ हूं वो एक अच्छे व्यक्ति है।

संदीप शर्मा की रिपोर्ट-

No comments:

Post a Comment