Pages

click new

Tuesday, November 6, 2012

अस्पताल प्रबंधन की मिलीभगत से टूटी दीवार


सुरक्षा दीवार तोडऩे की नही की गयी शिकायत

ब्यूरो प्रमुख// गंगाधर देशमुख  (मुलताई // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:- 9753243865 

toc news internet channal


मुलताई। सुरक्षा दीवार किसी भी शासकीय भवन की सुरक्षा के लिये शासन द्वारा लाखों रूपये खर्च करके बनायी जाती है विशेष रूप से जब सवाल शासकीय अस्पताल का हो तो सुरक्षा दीवार का और भी महत्व बढ़ जाता  हैं  ताकि अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था बनी रह सके। लेकिन मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लगभग 11 लाख से निर्माण की गयी सुरक्षा दीवार में लगातार सेंध लगायी जा रही है तथा आवागमन तथा आर्थिक लाभ के लिये असामाजिक तत्वों द्वारा दीवार तोडऩे तथा गेट लगाने से भी गुरेज नही की जा रही हैं लेकिन आश्चर्यजनक रूप से अस्पताल प्रबंधन दीवार तोडऩे वालों तथा दीवार तोडक़र द्वार लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाही करने में रूचि नही दिखा रहा हैं जिससे आये दिन सुरक्षा दीवार को क्षतिग्रस्त किया जा रहा हैं। हद तो तब हो जाती  हैं  जब अस्पताल की सुरक्षा दीवार को तोडक़र उसमें रोङ्क्षलंग गेट भी रातोंरात लगा दिया जाता हैं तथा उक्त गेट से आवागमन भी प्रारंभ हो जाता  हैं  लेकिन बीएमओ द्वारा इसकी शिकायत पुलिस से नही की जाती जिससे साफ हैं कि अस्पताल प्रबंधन की मिलीभगत तथा एक दवा व्यवसायी को आर्थिक लाभ देने की नीयत से दीवार तोड़ी गयी।

बीएमओ को नही मालूम किसने लगाया गेट 

शासकीय सामुदायिक केन्द्र में पारेगांव मार्ग पर दीवार टूटने की जहॉ शिकायत भी करना उचित नही समझा गया वहीं दायें ओर किसने पक्की दीवार तोडक़र रोलिंग गेट लगा लिया इसकी जानकारी भी अस्पताल प्रबंधन को नही  हैं   इस संबन्ध में प्रभारी बीएमओ आरके नाचनकर ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन बिना रोगी कल्याण समिति की सहमति से कोई निर्णय नही ले सकता पूर्व में कुछ लोगों द्वारा दीवार तोडक़र गेट लगाने की बातें कही जा रही थी लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने दीवार तोडक़र गेट लगाने का कोई निर्णय नही लिया हैं ना ही रोगी कल्याण समिति को ही इसकी जानकारी हैं। पूरे मामले में गौरतलब तथ्य यह हैं कि आखिर किसने मनमानी करते हुए दीवार तोड़ कर गेट लगाया और इसकी शिकायत अस्पताल प्रबंधन द्वारा गेट लगने के बाद क्यों नही की गयी लेकिन इस मामले में बीएमओ आर के नाचनकर कोई संतोषप्रद जवाब नही दे पाये।

व्यक्ति विशेष को लाभ देने दीवार तोडक़र लगा गेट 

प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यक्ति विशेष को लाभ पहुचाने के लिये अस्पताल के दायें ओर पक्की दीवार तोडक़र गेट  लगाना बताया जा रहा हैं। सूत्रों के अनुसार दीवार बनने के कारण एक अस्पताल कर्मी का मेडिकल स्टोर्स का व्यवसाय प्रभावित हो गया था जिसके लिये कुछ लोगों द्वारा दलाली करते हुए दीवार तोडक़र गेट लगा दिया गया तथा राजनैतिक दबाव के कारण अस्पताल प्रबंधन भी खामोश है जिससे मेडिकल स्टोर्स की फिर से बगे बगे हो गयी हैं। पूरे मामले में बिना अनुमति के अस्पताल की सुरक्षा दीवार को तोडक़र गेट लगने से अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्रचिन्ह लग गया हैं वहीं सुरक्षा दीवार की मरम्मत की मांग जागरूक नागरिकों द्वारा उठाई जा रही हैं।

इनका कहना है- 

अस्पताल में कब दीवार तोडक़र गेट लगा दिया गया मेरी जानकारी में नही हैं नियमानुसार अस्पताल प्रबंधन भी बिना रोगी कल्याण समिति की सहमति के दीवार तोडक़र गेट नही लगा सकता।
आरके नाचनकर प्रभारी बीएमओ 

शा.अस्पताल मुलताई इसकी जानकारी मिली हैं उक्त मामले में दीवार टुटने की जांच कराई जाएगी।
जीएस मिश्रा- एसडीएम मुलताई                

No comments:

Post a Comment