Pages

click new

Monday, December 17, 2012

प्रेम प्रसंग- सात वर्षो से चल रहा था प्रेम


प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या सात वर्षो से चल रहा था प्रेम

प्रतिनिधि // संतोष कुमार गुप्ता   (शहडोल // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से सम्पर्क : 9893211259
toc news internet channal


मृतिका
शहडोल. जिले में इन दिनों वारदातो की कहानी आये दिन समाचार पत्रों में प्रकाशित हो रहे है परंतु पुलिस प्रशासन इन घटनाओं को रोकने व आरोपियो क ो पकडऩे में नाकायाब साबित हो रही है।


इसी तरह 11 दिसम्बर को 3 बजे एक घटना को अंजाम दिया गया जो कोतवाली से लगभग  100 मीटर के दूरी पर घटित हुआ।  आश्चर्य की बात तो यह है कि कोतवाली के ठीक सामने पण्डित सम्भू नाथ विश्वविद्यालय संचालित है जहां कल्पना अहिरवार नामक युवती अध्ययनरत रही। तथा उसके पिता कन्या महाविद्यालय मेें प्रोफेसर के पद पर पदस्त है जो कई दिनों से परेशान व हैरान देखे जा रहे थे परंतु उन्होने अपनी समस्या किसी को नहीं बताई जिसके कारण आज उन्हे अपनी 23 वर्षीय पुत्री को खोना पड़ा। सम्भूनाथ कॉलेज के पीछे वाले गेट से छात्रा कल्पना अपनी स्कूटी लेकर निकली ही थी कि आरोपी प्रवीण शुक्ला दिवाल के  पीछे छिपकर युवती पर वार किया परंतु वह बच गयी और अपनी स्कूटी लेकर भागने लगी पर दस कदम आगे पैराडाईज  दूकान के सामने पहुंचने पर पीछे से स्कूटी पकड़ लिया जिससे युवती जमीन मे गिर गयी। गिरते ही युवक ने अपने पास रखें हुृए कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर हत्या कर दिया ।

यह है घटना  

आरोपी 
घटना के संबंध में आरोपी से मीडिया के लोगो ने  पूछा परंतु वह भी कुछ भी बताने से इंकार करता रहा परंतु जब कोतवाली पुलिस द्वारा पूछताछ की गयी तो बताया कि हमारा प्रेम सात वर्षों से चल रहा है तथा मृतिका और मेरे बीच ऐसी कोई दूरी नही थी हम दोनो एक दूसरे के घर आते जाते थे। मेरे माता-पिता द्वारा शादी का विरोध किया गया था जिसमें मैं बिलासपुर में नौकरी करने लगा और वहां भी कई बार युवती को ले जा चुका था। हम दोनों वहीं रहने का फैसला भी किया था परंतु इसके पेपर होना बाकी था जिसके कारण मै उसे उसके माता-पिता के घर छोड़ रखा था कुछ दिनों पूर्व मुृझे जानकारी मिली की युवती किसी और से प्यार करने लगी है तथा उसकी शादी तय कर दी गयी है तब फोन से उसे मैं समझाया वह बोली कि शहडोल आ जाओ हम यहां बैठकर बात करेगे जिस कारण मै शहडोल आया जहां कॉलेज के पीछे उसका इंतजार कर रहा था। तथा फोन मे ंबात हुई जो उसके द्वारा कहा गया कि मै तुमसे मिलना नही चाहती तुम चले जाओ जिससे मुझे गुस्सा आ गया और उसके आते ही उसके ऊपर वार कर मौत की नींद सुला दिया। आगे बताते हुए कहा कि हमारी शादी एक वर्ष पूर्व बूढ़ी माता मंदिर में हो चुकी थी जिसका कोई प्रमाण नही है मात्र मैं और वह जानते थे।

मां और बड़ी बहन जानते थे 

बताया गया है कि मृतिका कल्पना अहिरवार पिता एच.डी. अहिरवार निवासी कॉलेज परिसर में निवास करते थे जहां से युवक का आना-जाना बना रहता था तथा दोनो को मिलाने के लिए बड़ी बहन व मृतिका की मां शामिल रहे। लगभग एक वर्ष से बड़ी बहन व मां द्वारा आरोपी युवक से रूपये ऐठने व मोबाईल में बैलेन्स डलवाने के लिए कहा जाता रहा जिससे वह परेशान होकर अपनी मोटर साईकल व अन्य कीमती वस्तुएं बेचकर उनकी मांगो को पूरा करता रहा परंतु शादी की बात सुनते ही वह बौखला गया वहीं यह भी बताया कि जब आरोपी की शादी तय हो गयी थी तब मृतिका द्वारा अपना हाथ काटकर कहा था कि अगर शादी कर लिये तो मैं अपनी जान दे दूंगी। जिसके कारण वह शादी नही किया और अपने घर वालो से विरोध कर बिलासपुर चला गया।

ये है मृतिका व आरोपी की जानकारी  

मृतिका के  संबंध में बताया गया कि वह शम्भू नाथ शुक्ल महाविद्यालय की एम.ए. फाइनल की छात्रा कल्पना अहिरवार पिता एच.डी. अहिरवार चार बहन दो भाई कॉलेज परिसर में  निवास करते थे। तथा आरोपी से सात वर्ष पूर्व मृतिका के साथ संबंध बना जिसकी जानकारी घर वालों को थी। परंतु मृतिका के पिता इसका विरोध करते थे जिनके चोरी छिपे मां अैार बहन दोनो को मिलाने का काम व आरोपी को घर बुलाकर स्वागत सत्कार किया जाता रहा। आरोपी के संबंध में उन्हें पूरी जानकारी थी कि उसका नाम प्रवीण शुक्ला पिता सूर्य प्रकाश शुक्ला उम्र 27 वर्ष  निवासी रामपुर थाना पाली जिला उमरिया पेट्रोल पंप के सामने निवास करता था।

आधे घंटे बाद पहुची पुलिस  

  प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि घटना के आधे घंटे बाद कोतवाली पुलिस पहुंची तब तक आरोपी स्वयं थाने जाकर अपने आप को पुलिस के हवाले कर चुका था। जबकि जैसे ही घटना घटित हुई तत्काल आस-पास के लोगों ने थाने में फोन द्वारा सूचना दी जा चुकी थी। कुछ देर बाद एडिसनल एस.पी.घटना स्थल पर पहुची जहां अपने शासकीय वाहन से उतरना उचित नही समझी और मुडक़र वापस चली गयी। थाना प्रभारी श्रीवास्तव द्वारा घटना के संबंध में कहा गया कि अभी जांच की जा रही है बाद में बताया जाएगा।

No comments:

Post a Comment