मप्र मे केबिनेट के एक मंत्री के आँख का आपरेशन हुआ 26/5/2011 को जिसके लिए आँखों का चश्मा बनवाया गया. इस चश्मे की कीमत मात्र चालिस हजार थी अब आप बताईये कि यह चश्मा राज्य सरकार क्यों वाहन करे यानी इसका खर्च राज्य सरकार क्यों दे पर मंत्री महोदय ने बाकायदा इसके मिनिट्स लिखाकर इसका भुगतान माँगा है.. मजेदार यह है कि आँखों का इलाज राज्य के बाहर किया गया था और इसके लिए अन्य लोगों की तरह से Director, Medical Education से पहले नहीं ली गई थी. जय हो. पेश है विभागीय नोटशीट जिस पर हमारे तथाकथित अधिकारियों की टीका और हस्ताक्षर है.............धन्य है प्रदेश जहां के एक मंत्री का चश्मा राज्य के बाहर बनता है वो भी बगैर अनुमति के और मात्र 40,000/- मे. ये मप्र शासन के वित्त मंत्री श्री राघव जी है ...........जो इतना महँगा चश्मा पहनते है.
No comments:
Post a Comment