Pages

click new

Monday, January 14, 2013

मेले में 5 करोड 76 लाख से अधिक की राशि व सामग्री वितरित


सिवनी [जगदीश तपिश] स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री नानाभाऊ मोहोड की उपस्थिति में आज घंसौर तहसील मुख्यालय के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में खंडस्तरीय अन्त्योदय मेले सह जिलास्तरीय लोक कल्याण शिविर संपन्न हुआ। इस मेले सह शिविर में पात्र पाये गये 5 हजार 910 हितग्राहियों को करीब 5 करोड 76 लाख 69 हजार 514 रूपये के चैक, फिल्टर पंप, अनुदान सहायता राशि, ऋण स्वीकृति पत्र एवं सामग्रियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लखनादौन विधानसभा क्षेत्र की विधायिका श्रीमती शशि ठाकुर ने की।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में घंसौर की जनपद पंचायत अध्यक्षा श्रीमती चित्रलेखा नेताम, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती माया मुरारी शिवहरे, खंडस्तरीय अंत्योदय समिति के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र जैन, जनपद उपाध्यक्ष श्री रवीन्द्र कालरा, श्री सुभाष यादव सहित कलेक्टर श्री अजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री राकेश जैन, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रियंका दास, घंसौर की सरपंच श्रीमती दयावती करियाम, शासकीय विभागों के जिला एवं जनपदस्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधिगण तथा बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। इस अंत्योदय मेले का आयोजन जनपद पंचायत घंसौर द्वारा किया गया था।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री नाना भाऊ मोहोड ने कहा कि दीन-दुखियों की सेवा ही नारायण (ईश्वर) की सेवा है। हमारी सरकार ने हर संभव तरीके से विकास की धारा से अबतक वंचित रह गये समाज के हर वर्ग के कल्याण का बीडा उठाया है। मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य जिसमें किसानों के हित में निर्णय लेते हुए गेहूं और धान दोनों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सौ-सौ रूपये का बोनस घोषित किया है। हमारी सरकार किसानों को खाद-बीज-उर्वरक खरीदने के लिये शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण दिला रही है। उन्होंने मेले में मौजूद ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को खूब पढायें, मध्यप्रदेश सरकार आदिवासी बच्चों को पढने के लिये विदेश तक भेंज रही है। बच्चें खूब पढे-लिखें और अपने जीवन को बुलंदियों तक ले जायें। क्षेत्रीय किसानों द्वारा फसलों पर पाला गिरने से फसल नुकसानी की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि पाला से प्रभावित फसलों का सर्वे कराया जायेगा और पात्रतानुसार पीडित किसानों को मुआवजा दिलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में पिछले दो सालों से खंडस्तरीय अंत्योदय मेलों के माध्यम से लोक कल्याण को और गति देने के व्यापक प्रयास किये जा रहे है।

अपने अध्यक्षीय भाषण में लखनादौन विधायिका श्रीमती शशि ठाकुर ने कहा कि सरकार आपके द्वार की सुक्ति को मध्यप्रदेश की वर्तमान सरकार ने सार्थक किया है। हमारी सरकार में बेटियां लाडली लक्ष्मी बन रही है, बडी होकर साईकिलों से स्कूल जा रही है, नि:शुल्क पुस्तकों से पढ रही हैं और नाना प्रकार की छात्रवृत्तियां पा रही है। हमारी सरकार अपनी बेटियों की शादी की चिन्ता से भी मुक्त नहीं है। सरकार न केवल अपनी बेटियों की शादियां करवा रही हैं, बल्कि उन्हें गृहस्थी का सामान भी दे रही है। हमारी सरकार ने महिलाओं के स्वास्थ्य सुधार एवं उनके व्यक्तित्व विकास भी पुख्ता इंतजाम किये है।

घंसौर क्षेत्र में पाला पढने की शिकायत के बारे में श्रीमती शशि ठाकुर ने प्रभारी मंत्री से अनुरोध किया कि वे पाला प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे करवाकर पीडित किसानों को मुआवजा दिलवायें। उन्होंने क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के अभाव को रेखांकित करते हुए प्रभारी मंत्री से कहा कि वे किसानों के सूखे खेतों में पानी पहुंचाने के लिये उच्च स्तर पर प्रयास करें। उन्होंने कहा कि अंत्योदय मेलों एवं लोक कल्याण शिविरों में भाग लेना तभी सार्थक हो पायेगा, जब ग्रामीणजन इनके माध्यम से सरकार की योजनाओं की न केवल जानकारी प्राप्त करें, बल्कि आगे आकर उनका लाभ भी उठायें।

घंसौर की जनपद अध्यक्षा श्रीमती चित्रलेखा नेताम ने इस मौके पर कहा कि लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिये खंडस्तरीय अन्त्योदय मेले व जिलास्तरीय लोक कल्याण शिविर का यह सराहनीय है। उन्होंने ग्राम पंचायतों में अबतक हुए विकास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अब परिदृश्य बहुत बदल गया है। पंचायतें अपने गांव के विकास की दिशा स्वंय तय कर रही हैं। यह सरकार द्वारा अपने अधिकारों के विकेन्द्रीकरण की सफलता का परिचायक है। कार्यक्रम को खंडस्तरीय अंत्योदय समिति के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र जैन ने भी संबोधित किया। घंसौर में संपन्न इस खंडस्तरीय अन्त्योदय मेले सह जिलास्तरीय लोक कल्याण शिविर में जनपद पंचायत घंसौर द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र पाये गये कुल 5 हजार 910 हितग्राहियों को 5 करोड 76 लाख 69 हजार 514 रूपये की आर्थिक सहायता राशि के चेक, लाडली लक्ष्मी योजना के बचत पत्र, विकलांगों को सहायक उपकरणों के रूप में ट्रायसिकल, श्रवण यंत्र, बी.पी.एल.राशन कार्ड व अन्य सामग्रियां वितरित की गई।

बताया गया कि एक अप्रैल से 31 दिसंबर 12 तक घंसौर जनपद क्षेत्र के कुल एक लाख 91 हजार 919 हितग्राहियों को शासन की कई योजनाओं के अंतर्गत करीब 13 करोड 88 लाख 86 हजार 649 रूपये की सहायता राशि के चेक एवं सामग्री आदि का वितरण किया जा चुका है। इस मेले के संदर्भ में कुल 5 हजार 295 आवेदन प्राप्त हुए थे। इन सभी आवेदनों का चार जनवरी तक निराकरण कर दिया गया। मेले में सामाजिक न्याय विभाग के कलापथक दल द्वारा शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के प्रेरक गीत प्रस्तुत किये गये। मेले में शासकीय विभागों द्वारा विविध जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई तथा जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा करीब डेढ हजार से अधिक लोगों को विभिन्न शासकीय योजनाओं से संबंधित प्रचार साहित्य का वितरण किया गया।

No comments:

Post a Comment