Pages

click new

Sunday, January 6, 2013

मैंने पत्रकारों को 5 सौ रुपए वाले लिफाफे दिए, भविष्य में भी दूंगा: धीरू


मैंने पत्रकारों को 5 सौ रुपए वाले लिफाफे दिए, 
भविष्य में भी दूंगा: धीरू 

भोपाल। राष्ट्रीय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व विधायक एवं सतना जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष धीरेंद्रसिंह 'धीरू' ने स्वीकार किया है कि उनके द्वारा बुलाई गई पत्रकार वार्ता में उन्होंने पत्रकारों को 5-5 सौ रूपए लिफाफे में दिए। धीरू ने कहा कि ये रूपए किसी लालच में नहीं दिए गए थे, बल्कि मिठाई के थे।
धीरू ने यह बात दैनिक जागरण, सतना के संपादक को लिखे पत्र में कही है। दैनिक जागरण ने 4 जनवरी के अंक में समाचार प्रकाशित किया था कि धीरू ने पत्रकारों को 5-5 सौ रूपए का लिफाफा बांटा। धीरू ने कहा कि मैं आपको अवगत कराना चाहूंगा कि मैंने 5-5 सौ रुपया पत्रकारों को समाचार पत्र या कवरेज के लिए नहीं दिया था।

धीरू के मुताबिक, पत्रकार वार्ता के बाद सभी सम्मानित पत्रकार साथियों को नए वर्ष के उपलक्ष्य में मिठाई खिलाई थी और सभी पत्रकार साथियों से अनुरोध किया था कि आप सभी नये वर्ष की मिठाई मेरे तरफ से अपने अपने घर भी ले जाएं परिवार के लिए, जब सभी पत्रकार साथियों ने मेरे अनुरोध को स्वीकार कर लिया, तब मैंने मिठाई के लिए लिफाफे में 5-5 सौ रूपए दिए हैं। मेरा उद्देश्य लालच देना नहीं था। मेरा मकसद घर आए मेहमान का सम्मान करना था।

धीरू ने पत्र में लिखा है, मैं आपको यह अवगत कराना चाहूंगा कि मैंने 30 दिसंबर 2012 को चुनाव जीतने के संबंध में पत्रकार वार्ता बुलाई थी उसमें भी मैंने चुनाव जीतने के उपलक्ष्य में मिठाई खिलाई थी। घर मिठाई ले जाने के लिए 5-5 सौ रूपए पत्रकार साथियों को दिए थे और बतला दिया था कि नये वर्ष में फिर से पत्रकार वार्ता बुलाउंगा। मैं आपको सविनम्र बताना चाहता हूं कि पिछले पांच वर्षों में मैंने जितनी भी पत्रकार वार्ता बुलाई है। उन सभी में 100-100 रूपया पेट्रोल के लिए लिफाफा दिया है।

धीरू ने कहा कि आगे जो भी पत्रकार वार्ता बुलाउंगा उन सभी में पेट्रोल के लिए लिफाफा दूंगा। मेरा उद्देश्य अच्छा है क्योंकि मैं पत्रकार वार्ता अपने घर में बुलाता हूं और पत्रकार साथियों के उपर पेट्रोल का भार न पड़े इसलिए लिफाफा देता हूं। पर मैं जो भी लिफाफा देता हूं अच्छे उद्देश्य के लिए देता हूं। इसके बावजूद भी अगर आपको पीड़ा पहुंची हो तो मैं क्षमा मांगता हूं। धीरू ने यह भी कहा कि मेरे लिफाफा बांटने में भारतीय जनता पार्टी का किसी भी तरह का संबंध नहीं है।

No comments:

Post a Comment