Pages

click new

Thursday, January 17, 2013

अब युवा लाएंगे जिले में युवा क्रांति


गायत्री परिवार के प्रशिक्षण शिविर में उभरे संकल्प 

 बैतूलबाजार- अखिल विश्व गायत्री परिवार युवाओं के माध्यम से विश्व में जागृति फैलाने के लिए प्रयासरत हैं। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशन में देश भर में युवा प्रकोष्ठों की स्थापना की जा रही है। अब ये युवा प्रत्येक जिले में अलख जगाकर विचार क्रांति अभियान को गति देंगे। ये विचार गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ के जिला संरक्षक डॉ कैलाश वर्मा ने गायत्री प्रज्ञापीठ बैतूलबाजार में आयेजित एक दिवसीय युवा चेतना प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर में युवा प्रकोष्ठ का परिचय देते हुए व्यक्त किये। इसके पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला खनिज अधिकारी श्री पटले एवं विशेष अतिथि संजय राठोैर संचालक अग्रसेन विनायकम स्कूल, थर्मल पावर कंपनी महाराष्ट्र के वरिष्ठ अधिकारी ऋषभ वर्मा एवं अन्य ने माँ गायत्री की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजक समिति के उदल पवांर ने शिविर के अनुशासन संबंधी आवश्यक निर्देश दिये। मुख्य अतिथि जिला खनिज अधिकारी श्री पटले ने गायत्री परिवार द्वारा चलाए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि गायत्री परिवार के सारे आंदोलन राष्ट्र हित के लिए है। प्राकृतिक संतुलन के लिए हरितिमा संवर्धन कार्यक्रम विश्व के पर्यावरण को संतुलित रखेगा। सभी को इससे प्रेरण लेनी चाहिए।

संजय राठौर ने कहा कि बच्चों में संस्कार डालना आज की पहली जरूरत है। बच्चे जो देखते हैं वही सीखते हैं इसलिए बड़ों को हमेशा अपना आचरण शुद्ध रखना चाहिए। ऋषभ वर्मा ने युवाओं के लिए चलाए जा रहे दिया आंदोलन और देव संस्कृति विश्वविद्यालय  की सराहना की। सुधाकर पवांर ने युवाओं से संपर्क हेतु आवश्यक सुझाव दिए। केन्द्रीय प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ परिजन दीपक मालवी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से युवा जागृति, व्यसन मुक्ति अभियान, भाषण-संभाषण कला आदि का विस्तृत विवेचन कर जिले भर से पधारे युवाओं का मार्गदर्शन किया। जिला प्रवक्ता रविशंकर पारखे ने बाल संस्कार शाला संचालन के लिए युवाओं को प्रेरित किया। माधोराव पाटनकर ने व्यसन से बचाएँ एवं सृजन में लगाएँ विषय को सारगर्भित तरीके से बताकर युवा प्रशिक्षकों को क्षेत्र में कार्य करने हेतु सरल सूत्र दिए। युग प्रवक्ता एवं जिला युवा प्रकोष्ठ समन्वयक डीडी उइके ने मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए राष्ट्र धर्म हेतु युवाओं का आव्हान एवं नियोजन विषय अपने उदगार रखे। उन्होंने आज के देश के हालातों का जिक्र करते हुए युवा शक्ति को देश हित में आगे आने हेतु आव्हान किया। अमोल पानकर, अनूप वर्मा, विनोद बागड़े, अवधेश वर्मा, वसंत मिरासे, मुकेश बाबूजी, पंकज लोनारे, यू के वर्मा, डॉ सुखदेव धोटे आदि के प्रयासों से प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर सफल हुआ। कार्यक्रम का संचालन युवा प्रकोष्ठ के जिला सचिव अजय पवांर ने किया।  

No comments:

Post a Comment