Pages

click new

Tuesday, January 8, 2013

पत्रकार विनय डेविड को धमकाने की निंदा

पत्रकार विनय डेविड को धमकाने की निंदा



कार्रवाई को लेकर राज्यपाल , 
मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन गृहमंत्री

बैतूल, बैतूल जिले के आइसना से जुड़े पत्रकारो एवं अन्य पत्रकारो ने भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रदेश आइसना महासचिव विनय डेविड को धमकाने वाले कालोनाइजर एवं उसके गुर्गो के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदेश के महामहीम राज्यपाल, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री को ज्ञापन भेजा है। प्रदेश आइसना सचिव रामकिशोर पंवार एवं बैतूल प्रेस क्लब के पत्रकार साथियों ने पत्रकारो को डराने एवं धमकाने की निंदा करते हुए इसे लोकतंत्र के चौथे प्रहरी की आजादी की हत्या बताया।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अड़़ीबाज और फिरौती मांगने के मामले में शहर में प्रख्यात गोयल बिल्डर के संचालक अशोक गोयल ने  27 दिसंबर को जिला न्यायालय में अपनी अग्रिम जमानत आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर न्ययायालय ने थाना एम.पी. नगर से केस डायरी तलब की इस दौरान प्रकरण के फरियादी विनय डेविड ने अधिवक्ता यावर खान के माध्यम से लिखित आपत्ति प्रस्तुत की।

तभी आरोपी अशोक गोयल के अधिवक्ता पी.सी. बेदी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जमानत याचिका को नोट पे्रस करते हुए कोर्ट से आग्रह किया। जिस पर कोर्ट ने अशोक गोयल की जमानत याचिका खारिज कर दी। ज्ञात हो कि विनय डेविड को अशोक गोयल मेसर्स गोयल बिल्डर, शाहिद खान एवं अन्य एक गुंडे द्वारा धमकी दी जा रही है। कल दिनांक 22 दिसंबर 2012 को अशोक गोयल द्वारा उनके मोबाइल क्रमांक 9826053535 से मेरे मोबाईल पर फोन कर कहा गया कि आप शाहिद खान से निपट ले मैंने इनको फ्लेट बेच दिया है ये आपसे खाली करवा लेंगा। ये बहुत बड़े बदमाश है आप इनसे नहीं लड़ पाओगे। आज के बाद आप इनसे ही निपट लेना।

उसके बाद रात्रि 6: 56 पर मेरे मोबाईल पर शाहिद खान के मोबाईल नं. 7879971666 से फोन आया कि हम तीनों तुम्हारे आफिस आ रहे है फिर 7 बजकर 10 मिनिट पर शाहिद खान, अशोक गोयल व इनके साथ एक व्यक्ति और विनय डेविड के आफिस में आये, आफिस की दोनों कुर्सी पर उसका एक साथी बैठ गया अपनी जेब मे से रिवाल्वर निकालकर विनय डेविड को आधे घण्टे तक डराया धमकाया व मुझसे 5 लाख रूपये की मांग करते करते फिर बोलने लगे कि 50 हजार रूपये 27/12/2012 तक दे देना तथा खाली करके चले जाओ नहीं तो तुम्हें जान से खत्म कर डालेगे ऐसा बोलकर मुझे मां बहन की गालियां दी। जान से मारने की धमकी, फ्लेट खाली करवाने, तोड़ फोड़ कर गाली गुप्तार की गई। यह तीनों जान से खत्म करने की धमकी देकर चले गये आफिस में वीडियो केमरा लगा था जिसकी रिकार्डिग भी की गई है। घटना की शिकायत एम.पी.नगर थाने में की गई थी जिस पर अपराधियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 1013/12 दिनांक 23/12/2012 धारा 387, 452, 294, 506, 120 बी भा.द.वि तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपी फरार चल है ।

http://www.uftnews.com/NewsDescription.aspx?id=4240

No comments:

Post a Comment