Pages

click new

Friday, February 22, 2013

दलालों के चंगुल में थाना ,माफियाओं की मौज


जनता हो रही परेशान पुलिस कर रही मजे 

प्रेम वर्मा 
toc news internet channal

राजगढ़ । जिले के  पचोर में  अपराधियों की नजर से पुलिस का खोप खत्म होता जा रहा है और पुलिस के कारनामो को देखकर लोग कहने लगे है की थाने में दलाल सक्रीय है जिस वजह से आम आदमी की दुर्दशा हो रही है और पुलिस के मजे हो रहे है । छोटी छोटी रपट में लोगों से सो दो सो रुपए चाहे वह स्टेशनरी के नाम पे हो या कागजी खर्च के नाम पर लेन देंन का खेल आम बात हो गयी है । गत वर्ष 16 मार्च को आये नवागत थाना प्रभारी रविन्द्र चावरिया ने थाने से दलालों का आनाजाना ख़त्म कर दिया था जो सालभर बंद रहने के बाद फिर शुरू हो गया है जिसमे नगर सुरक्षा समिति के प्रमुख सहित अन्य नेता शामिल है । जिस वजह से आम जनता थाने में रद्बङ्क लिखाने जाने से डरने लगी है वहीँ दिन भर आने वाले 20 से 25 मामलों के बावजूद थानों से रात को अखबार द्वारा जानकारी लेने पर बताया जा रहा है की आज तो खेरियत है आज कोई अपराध पंजीबद्ध नहीं हुआ ।
                                             गायब हो गया ट्रक 
शहर में चल रहे नकली खाद का खेल लगातार जारी है गत माह समीपस्थ ग्राम बोकड़ी में नकली खाद के जखीरे को पकड़ा था जिसमे शामिल अपराधी पर पुलिस अधीक्षक ने दो हजार रुपए इनाम भी घोषित किये हुए है हमारे सूत्रों ने बताया की रविवार को सुबह मंडी गेट के नजदीक पुलिस के एक एएसआई ने एक खाद से भरा हुआ ट्रक पकड़ा जिसे सुबह थाने के लिए लाया गया बताया जा रहा था लेकिन वह थाने आने से पहले ही कहीं गायब हो गया ।
                                            शनिवार को पकड़ी थी शराब 
थाने के पुलिस सूत्रों ने बताया की शनिवार को एएसआई द्वारा कंजरों से भारी मात्रा में देशी शराब पकड़ी थी और जब हमने इस मामले की तहकीकात की तो पुलिस रोजनामचे में कहीं भी देशी कच्ची शराब पकडऩे का मामला दर्ज नहीं किया गया है । इसी प्रकार शुक्रवार को बोड़ा नाके से पकड़ी गयी कच्ची शराब के जखीरे का पांच लीटर का मामला बनाकर रफादफा कर दिया गया ।

             क्या कहना है इनका 

  थाना जनता की सुविधा के लिए है अगर किसी को परेशानी होती है तो मुझे बताएं हमने पंचायत स्तर पर सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से जनहित में तुरंत निपटारा के कार्यक्रम चला रखे है और जिसमे सफलता भी मिल रही है
                                 जयराज कुबेर अनुविभागीय अधिकारी सारंगपुर पुलिस

No comments:

Post a Comment