Pages

click new

Monday, February 25, 2013

पीडि़त महिला की शिकायत पर पुलिस ने दबंगों के खिलाफ नहीं की कोई कार्रवाई


toc news internet channal


प्रतिनिधि// उदय सिंह पटेल  (सिहोरा// टाइम्स ऑफ क्राइम)  

ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:-93298 48072 

अपराधियों को राजनैतिक संरक्षण कार्रवाई न होने से तत्वों के हौसले बुलंद पीडि़ता सावित्री कुशवाहा को गुण्डा तत्वों से जान माल का खतरा सिहोरा पुलिस अपराधियों पर मेहरमान क्यो?

मालुम हो कि सिहोरा थाना क्षेत्र के ग्राम तलाड़ की एक गरीब  तथा कमजोर महिला पर  विगत 7 जनवरी को उसके पड़ोस में रहने वाले दो दबंगों ने बाड़ी में घुसकर उक्त महिला के साथ मारपीट की और उसकी धोती फाड़ दी। जब महिला की गुहार सुनकर उसका पति ब्रजलाल बचाने दौड़ा तो अपराधियों ने उसे भी मारा और जान से मारने की धमकी देकर घटना स्थल से दोनों आरेापी भाग गये।  उल्लखनीय है कि 36 वर्षीय सावित्री बाई कुशवाहा नामक महिला ने उक्त घटना की लिखित शिकायत 09 जनवरी 2013 को थाना सिहोरा में पुलिस को दी थी। किन्तु खेद है कि एक माह का समय समाप्त हो गया किन्तु अभी तक सिहोरा पुलिस उक्त अपराधियों के खिलाफ अपेक्षित कार्रवाई नहीं की। 

जानकारी पीडि़त महिला ने बताया कि कार्रवाई न होने से आरोपीगण के हौसले बुलंद हो गये और वे पीडि़त महिला को जान से मारने मौके की तलाश में हैं। अत: भयभीत महिला ने पुलिस अधीक्षक जबलपुर को शिकायत भेजकर अपराधी जमनू तथा गंगा 19 वर्ष के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पीडि़ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह विगत 7 जनवरी दोपहर को अपनी बाड़ी में काम कर रही थी कि उसके पड़ोस में रहने वाले उक्त दोनों अपराधी उसकी बाड़ी में जबरन घुस आये और पीडि़त महिला से कहा वह अपनी बाड़ी में लगा बेल की झाड़ को काट दे इस पर महिला ने कहा कि अभी झाड़ फल फूल रहा है। अत: झाड़ काटने से मना कर दिया। जिस पर अपराधी जमनू भडक़ गया और महिला को पकड़ लिया तथा अपने लडक़े गंगा द्वारा महिला के साथ मारपीट कराई लडक़ी बेटी की गंदी गालियां दी और महिला की धोती फाड़ दी। 

गौरतलब है कि पत्नी सावित्री बाई की गुहार सुनकर जब उसका पति बचाने दौड़ा तो दोनों आरोपियों ने उसके पति ब्रजलाल को भी मारा और जान से मारने की धमकी दी और दोनों बाप-बेटा घटनास्थल से फरार हो गये। पीडि़त महिला तथा उसके पति ब्रजलाल कुशवाहा ने हमारे सिहोरा संवाददाता को बताया की पीडि़त महिला की शिकायत पर पुलिस गांव में आई थी और उनसे पूछताछ भी की। किन्तु पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जबकि अपराधी तत्व पीडि़त महिला को धमकी दे रहे है कि अभी उसे कम मारा है मौका मिला तो उसे जान से मारकर फेंक देगे। इस प्रकार आरोपियों की धमकी से उक्त पीडि़ता भयभीत है। पीडि़त महिला तथा उसके पति ने जिला पुलिस तथा उसके पति ने जिला पुलिस प्रशासन से अपराधी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 



No comments:

Post a Comment